ये हैं दुनिया के कुछ अजीबो गरीब फूल, जिनको देखकर आपकी बंद हो जाएगी बोलती…

दुनिया में फूलों को खूबसूरती का एक उदाहरण माना जाता है. ऐसे कई सुंदर फूल हैं, जिनकी सुंदरता का जिक्र कविताओं और शायरियों में मिल जाता है. इसे हम प्रकृति का उपहार ही समझेंगे कि, जोकि इतने सुंदर फूल देखने को मिल जाते हैं. फिलहाल इस खूबसूरती के पीछे कई अनदेखे रहस्य भी हैं. जी हां दुनिया में कई ऐसे फूल भी हैं जोकि किसी जानवर, कीड़े और पक्षी की शक्ल में नजर आते हैं. इन्हें देखने वाला शायद पहली नजर में धोखा खा जाए. आइए देखें ऐसे ही कुछ फूलों की नायाब तस्वीरें….
१.