लंबी दूरी की रिश्ते में फ‍िज‍िकल प्रेजेंस को बनाए रखेंगे ये मज़ेदार डेटिंग विचार

अगर आप क‍िसी र‍िश्‍ते में हैं तो आपको ही उसे सहेज कर रखना है। ये बात खासकर कपल्‍स पर लागू होती है। क्‍योंक‍ि आपका पार्टनर, आपके सुख-दुख का साथी होता है। जीवन के हर मोड़ पर, वह आपका साथ निभाता है। हालांकि, Long Distance Relationships में कई बार द‍िक्‍कतें होने लगती हैं। इस दौरान पार्टनर के साथ समय बिताना काफी मुश्किल भरा हो सकता है।

हालांक‍ि छोटी-छोटी कोशिशों और क्रिएटिविटी से लॉन्‍ग डि‍स्‍टेंस र‍िलेशनशिप (Long Distance Relationship Tips) को भी मजेदार बनाया जा सकता है। इससे आप दोनों के र‍िश्‍ते में रोमांस और स्‍पार्क दोनों ही बना रहेगा। आज हम आपको अपने इस लेख में Fun Dating Ideas देने जा रहे हैं, जो आपकी दूरी को कम करने और रिश्ते को मजबूत करने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

वर्चुअल मूवी डेट नाइट करें प्‍लान

आजकल कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनकी मदद से आप एक साथ एक जैसी ही फिल्म या सीरीज देख सकते हैं। आप एक फ‍िल्‍म चुनें जो आप दोनों को पसंद (Romantic Ideas For Long Distance) हो। उसे एक साथ देखना शुरू करें। स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स या सिंक्रोनाइज वीडियो प्लेयर का इस्तेमाल करें। यह आपको एहसास कराएगा क‍ि आप दोनों एक साथ बैठकर फिल्म देख रहे हैं।

कॉफी डेट भी जरूरी

आमतौर पर जब कपल्‍स र‍िश्‍ते की शुरूआत करते हैं तो वो कॉफी डेट पर जाते हैं। इस दौरान वो एक दूसरे काे जानने की कोश‍िश करते हैं। लेक‍िन अगर आप Long Distance Relationship में हैं तो आप वर्जुअली भी कॉफी डेट प्‍लान कर सकते हैं। ये आपको एक दूसरे के करीब होने का एहसास कराएगा। इसके लि‍ए आप दोनों घर पर कॉफी बनाकर पार्टनर के साथ वीड‍ियो कॉल करें। कॉफी पीते-पीते एक दूसरे के मन की बात जानें।

ऑनलाइन गेम्स खेलें

आप एक दूसरे के साथ मल्टीप्लेयर गेम्स जैसे लूडो, पबजी, या वर्डल खेल सकते हैं। अगर कुछ मजेदार चाहिए तो आप ऑनलाइन पजल्स भी चुन सकते हैं।

प्‍लान करें वर्चुअली ट्र‍िप

अगर आप एक दूसरे से दूर हैं तो आपको वर्चुअल टूर जरूर प्‍लान करना चाहिए। आप वर्चुअल म्यूजियम टूर के जरिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों को साथ में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ऑनलाइन डिनर डेट

आप Long Distance Relationship में ऑनलाइन Dinner Date भी प्‍लान कर सकते हैं। इसके ल‍िए आप दोनों अपने-अपने घर पर अपनी फेवरेट डि‍शेज बना सकते हैं। इसके बाद वीडियो कॉल कर एक दूसरे के साथ बैठकर खा भी सकते हैं। ये आपको फिजिकल डेट्स की याद दिलाएगा और खाना भी खास लगेगा।

Back to top button