गर्दन पर जमा मैल साफ करने और डार्कनेस को दूर करने के ये हैं घरेलू उपाय

बैकलेस ड्रेस या ब्लाउज़ पहनने का प्लान तो बना लेते हैं लेकिन इसे पहनने के बाद जब लोग ड्रेस से ज्यादा आपकी डार्क नेक को नोटिस करते हैं तो वो सिचुएशन बहुत ही अजीब हो जाती है। अगर आपकी भी बैक नेक है बहुत ज्यादा डार्क तो यहां दिए गए उपाय की मदद से करें इसे साफ।
शरीर के कुछ हिस्सों की सफाई की तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता। जिसमें कोहनी, टखनोें के साथ गर्दन भी शामिल है। एक बारगी फ्रंट नेक तो फिर भी साफ भी हो जाती है, लेकिन बैक नेक तो एकदम ही इग्नोर होती रहती है। साफ-सफाई की कमी के चलते गर्दन के पीछे के हिस्से पर मैल जमता जाता है जिस जगह से धीरे-धीरे यहां का रंग भी स्किन कलर से अलग नजर आने लगता है मतलब थोड़ा डार्क और फिर जब आप बैकलेस ड्रेस या ब्लाउज पहनती हैं, तो उस वक्त आपकी स्टाइलिश ड्रेस नहीं, बल्कि ये डार्क नेक हाइलाइट होती है।
रोजाना इस हिस्से पर साबुन लगाकर साफ करते रहने से मैल जमने का मौका नहीं मिलता जिससे यहां की त्वचा का रंग भी सामान्य त्वचा जैसा ही रहता है, लेकिन कई बार बैक नेक पर भी ध्यान तभी जाता है जब हम कोई ऐसी ड्रेस पहनते हैं या फिर बन बनाते हैं। ऐसे में तुरंत क्या करें जिससे इस डार्कनेस को दूर किया जा सके, ये बड़ा सवाल होता है। आज हम ऐसे ही एक उपाय के बारे में जानेंगे, जो पूरी तरह से नेचुरल है और असरदार भी।
ऐसे करें काली गर्दन को साफ
आपको चाहिए- एलोवेरा जेल, हल्दी, कॉफी पाउडर, नींबू का रस, पिसी चीनी
ऐसे करें इस्तेमाल
- ऐलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल लें।
- इसमें हल्दी पाउडर, कॉफी पाउडर, पिसी चीनी और नींबू का रस मिलाएं।
- इससे गर्दन के डार्क हिस्से की कम से कम पांच मिनट तक मसाज करें।
- उसके बाद 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर किसी कपड़े से पोंछ लें या फिर नहा लें।
- गर्दन पर जमी गंदगी इससे एकदम साफ हो जाएगी।
बहुत ज्यादा डार्क है, तो हफ्ते में एक से दो बार और लगातार एक-दो महीने तक इसका इस्तेमाल करें। फिर बैकलेस ड्रेस में हाई बन बनाकर फ्लान्ट करें अपना टोन्ड और क्लीन बैक।





