‘ये Gen Z हैं!’ मां ने बेटी को दिया कुकर का ढक्कन लगाने का चैलेंज, लड़की ने जो किया, देखकर सिर पकड़ लेंगे!

पुराने समय में माता-पिता अपने बच्चों को घर-गृहस्थी की जिम्मेदारियां सौंपा करते थे, उन्हें काम सिखाते थे. उस दौर में ये मानसिकता थी कि लड़कियां सिर्फ घर का काम करने के लिए हैं और लड़के बाहर का काम करने के लिए. इस वजह से काफी कम उम्र में ही लड़कियों को रसोई का काम संभालने का हुनर सिखा दिया जाता था. पर जैसे-जैसे समय बदला, माता-पिता को ये समझ में आया कि लड़के-लड़की में कोई फर्क नहीं होता है, उन्हें घर के कामों से ज्यादा इस काबिल बनाया जाए कि नौकरी कर के पैसे कमाना सीख सकें. इस चक्कर में आज के युवाओं को किचन या घर से जुड़े अन्य कामों के बारे में कुछ भी नहीं पता. इस बात को एक मां ने वीडियो में साबित कर दिया.

इंस्टाग्राम यूजर अपर्णा सिंह एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो परिवार के साथ अक्सर वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया. उनकी बेटी जेन-ज़ी है, यानी 1997 से 2012 के बीच जन्मे बच्चे. अपर्णा ये साबित करना चाहती थीं कि इस उम्र के बच्चों को कोई काम ठीक ढंग से नहीं आता है. उन्हों

कुकर का ढक्कन नहीं लगा पाई लड़की
आप तो जानते ही होंगे कि कुकर का ढक्कन सीधी तरह से नहीं लगता है, उसे थोड़ा टेढ़ा करना पड़ता है. पर बेटी को ये नहीं पता था. उसने ढक्कन लगाने की काफी कोशिश की, पर वो उसे कुकर के अंदर नहीं घुसा पा रही थी. वो ढक्कन को ऊपर ही रख दे रही थी. अपर्णा ने मजाक में कहा कि जब वो छोटी थीं, तो उस वक्त आर्या की उम्र की लड़कियों की शादी कर दी जाती थी. जब बेटी नहीं कर पाई तो मां ने उसे ढक्कन बंद करना सिखाया जिससे आगे वो गलती न करे. बीच-बीच में अपर्णा बेटी को चिढ़ा भी रही थीं कि ये जेन ज़ी हैं!

Back to top button