इन एप्स को तुरंत स्मार्टफोन से कर दें डिलीट, वरना चोरी हो सकता है डाटा

एक अच्छा वर्किंग स्मार्टफोन सिर्फ फीचर्स से ही नहीं, बल्कि फोन में मौजूद एप्स से भी होता है। मगर, कई बार ऐसे ऐप भी डाउनलोड हो जाते हैं, जो आपकी निजी जानकारी को हैकर्स तक पहुंचा सकते हैं।

इसके अलावा ये फोन की परफॉर्मेस को प्रभावित करते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स हैं, जिन पर वायरस का हमला हो गया है। इन एप्स को डाउनलोड करने के बाद आपके फोन की स्पीड धीमे हो सकती हैं, साथ ही आपका फोन बार-बार गर्म होने लगेगा।

आज हम आपको ऐसे ही एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको तुरंत अन-इंस्टाल कर दें। यदि ये ऐप आपके फोन में नहीं हैं, तो उन्हे डाउनलोड नहीं करें।

6GB रैम के साथ आज भारत में लॉन्च हुआ Vivo X21, जानें खूबियां

Block Strike

Block Strike: पैकेज का नाम- com.rexetstudio.blockstrike, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,00,00,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,00,00,000

Parkour Simulator 3D

Parkour Simulator 3D: पैकेज का नाम- com.akademgp.parkoursimulator3Dstuntsandtrick, मैक्सिमम डाउनलोड- 1,00,00,000, मिनिमम डाउनलोड- 50,00,000

NeoNeonMiner

NeoNeonMiner: पैकेज का नाम- com.kangaderoo.neoneonminer, मैक्सिमम डाउनलोड- 1,00,000, मिनिमम डाउनलोड- 50,000

AoVivoNaTv

AoVivoNaTv: पैकेज का नाम- com.aovivonatv.app, मैक्सिमम डाउनलोड- 10,000, मिनिमम डाउनलोड- 5,000

Stolik

Stolik: पैकेज का नाम- co.stolik.stolik, मैक्सिमम डाउनलोड- 5,000, मिनिमम डाउनलोड- 1,000

Back to top button