बड़ा खुलासा: ये एक्टर थे का दिशा पाटनी पहला प्यार, फिर हुआ कुछ ऐसा और हो गया ब्रेकअप…
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 बॉक्सऑफिस पर हिट हो चुकी है। इस फिल्म ने पहले ही दिन 25 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी। इस फिल्म ने महज तीन दिनों में 73 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दिशा की अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर के साथ यह पहली फिल्म है। फिल्म में दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है।
लेकिन टाइगर को डेट करने से पहले दिशा की जिंदगी में कोई और था। जीहां अफवाहों की मानें तो टाइगर से पहले दिशा की जिंदगी में टीवी अभिनेता पार्थ समथान थे। दोनों 1 साल से ज्यादा समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया।
यह बात तब की है जब दिशा इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं थीं उन दिनों वह पार्थ को डेट करती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक पार्थ बायसेक्शुअल थे और उनका दिशा के साथ विकास गुप्ता से भी अफेयर चल रहा था। जब ये बात दिशा को पता चली कि पार्थ उन्हें चीट कर रहे हैं तो उन्होंने इस रिलेशनशिप को खत्म कर दिया था।





