ये 5 बातें फिल्म ‘Beyond The Clouds’ को बनाती है खास, जानिए आप भी…

ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी का नाम फिल्म प्रेमियों के लिए कोई नया नाम नहीं है। फिल्ममेकर माजिद मजीदी ने अपनी फिल्मों के माध्यम से बहुत से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने फादर, चिल्ड्रन ऑफ हैवन, बारन, मुहम्मद जैसी कई सारी फिल्में विश्व भर के दर्शकों तक पहुंचाई है। बॉलीवुड में माजिद की बियॉन्ड द क्लाउड्स पहली फिल्म हैं। अब ऐसे में फिल्म देखने जाने से पहले ये 5 बातें आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए।
माजिद माजिदी की फिल्म
‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ माजिद मजीदी की फिल्म है और इस फिल्म देखने के लिए इससे बड़ी बात कोई और नहीं हो सकती। मजीदी समाज में हो रही घटनाओं को हूबहू पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल जब लंदन फिल्म फेस्टिवल में पहली बार इस फिल्म को पेश किया तो वहां मौजूद मेहमानों, क्रिटिक्स ने फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद फिल्म की तारीफों के पुल बांध दिए।
ईशान और मालविका की डेब्यू फिल्म
इस फिल्म से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और एक्ट्रेस मालविका मोहनन हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म देखकर आपको कहीं से भी ऐसा नहीं लगेगा नहीं कि ईशान एक्टिंग में बिल्कुल नए हैं। चाहे एक्सप्रेशन की बात हो या फिर डायलॉग डिलीवरी की, वो कहीं कमजोर नहीं दिखते। मालविका ने भी अपनी एक्टिंग से धूम मचा दी है।
फिल्म की कहानी
फिल्म में मुंबई के स्लम एरिया को बखूबी दर्शाया गया है। भाई-बहन की यह कहानी अनचाहे बने रिश्तों की गहराई और खूबसूरती की दर्शाती है। फिल्म में जो बात सबसे ज्यादा इंप्रेस करती है वो ये है कि मजीदी ने स्लम एरिया की कहानी दिखाई जरूर है लेकिन उसमें सिर्फ गरीबी और गंदगी ही नहीं बल्कि वहां की जिदंगी को भी बखूबी दिखाया है।
एआर रहमान का संगीत
इस फिल्म के लिए संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है, फिल्म में उनका म्यूजिक फिल्म देखने के बाद याद रह जाता है बिल्कुल स्लमडॉग मिलेनियर के म्यूजिक की तरह।
सीरियस फिल्म के शौकीन हैं तो जरूर देखें
‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ एक मस्ट वॉच फिल्म है लेकिन अगर आप एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और हॉट सीन्स के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है। इस फिल्म के कुछ सीन्स बहुत ही शानदार फिल्माए गए हैं जोकि आमतौर पर फिल्मों में देखने को नहीं मिलते।