फिल्म की कहानी
फिल्म में मुंबई के स्लम एरिया को बखूबी दर्शाया गया है। भाई-बहन की यह कहानी अनचाहे बने रिश्तों की गहराई और खूबसूरती की दर्शाती है। फिल्म में जो बात सबसे ज्यादा इंप्रेस करती है वो ये है कि मजीदी ने स्लम एरिया की कहानी दिखाई जरूर है लेकिन उसमें सिर्फ गरीबी और गंदगी ही नहीं बल्कि वहां की जिदंगी को भी बखूबी दिखाया है।
एआर रहमान का संगीत
इस फिल्म के लिए संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है, फिल्म में उनका म्यूजिक फिल्म देखने के बाद याद रह जाता है बिल्कुल स्लमडॉग मिलेनियर के म्यूजिक की तरह।
सीरियस फिल्म के शौकीन हैं तो जरूर देखें
‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ एक मस्ट वॉच फिल्म है लेकिन अगर आप एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और हॉट सीन्स के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है। इस फिल्म के कुछ सीन्स बहुत ही शानदार फिल्माए गए हैं जोकि आमतौर पर फिल्मों में देखने को नहीं मिलते।