इन 5 एक्ट्रेस की मुस्कान आपको बना देगी दीवाना, देखने के बाद नहीं संभाल पाएंगे दिल

इंटरनेट पर रातोंरात आग लगाने वाली एक्ट्रेस प्रिया पक्राश की मुस्कान पर तो सभी फिदा हुए थे। लेकिन प्रिया के साथ-साथ इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की एक हंसी पर नौजवानों की सांस अटक जाती हैं। लेकिन कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी भी है जिनकी मुस्कान के ही लाखों लोग दिवाने हैं। ये एक्ट्रेस अपनी एक स्माइल से किसी का भी मन जीत सकती हैं।
प्रिया प्रकाश अब किसी हस्ती से कम नहीं हैं। एक स्माइल ही थी जिसने उन्हें रातोंरात वर्ल्डवाइड स्टार बना दिया था। यहां तक उन्हें नेशनल क्रश तक माना जाने लगा था। प्रिया ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अभी पैर भी नहीं जमाए थे इनकी आहट से पूरा विश्व गूंज उठा।
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और अपनी डिंपल हंसी के लिए पहचान रखने वालीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की भी अपनी एक अलग पहचान थी। फिल्मों में भले ही वह ज्यादा कमाल नहीं कर पाई लेकिन उनकी एक हंसी लाखों दर्शकों का दिल उछाल देती हैं। खूबसूरत एक्ट्रेस आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन भी हैं।
बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण फिल्म इंड्स्ट्री में फीस के तौर पर मोटी रकम वसूलती हैं। लेकिन इनकी हंसी के आगे भी कोई नहीं टिक सका। बता दें कि दीपिका के हंसने पर गालाों में डिंपल पड़ते हैं जो उनके चेहरे पर चांद लगाते हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस पानी भरती हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में बतौर एक्ट्रेस अभिनय करने वालीं तमन्ना की हंसी भी पल में कई लोगों को घायल कर दे।
फिल्म यारियां से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की खूबसूरती के कई लोग दिवाने हैं। उनकी क्यूट सी हंसी पर लाखों दिल एकदम फिसल जाए। इनकी स्माइल पर ही इनके लाखों फैन्स फिदा हैं।