इन 19 राजनीतिक दलों ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह से दूरी बनाने का किया ऐलान…

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न्योते पर बयानबाजी जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने निमंत्रण पत्र से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नाम गायब होने पर भी सवाल उठा दिए हैं। खास बात है कि करीब 19 विपक्षी दल समारोह का बहिष्कार करने की बात कह चुके हैं। कांग्रेस भी इसमें शामिल है।

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट किया, ‘राज्यसभा का सदस्य होने के नाते मुझे 28 मई को संसद के उद्घाटन का न्योता मिला था। मेरा एक सवाल है कि क्यों राज्यसभा के अध्यक्ष और भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नाम कार्ड से नदारद है।’ उन्होंने आगे लिखा कि अनुच्छेद 79 के तहत संसद में राष्ट्रपति और दो सदन शामिल होते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह दोनों सदनों का उद्घाटन है। राज्यसभा के अध्यक्ष को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह संवैधानिक आपत्ति है।’

तन्खा ने लिखा, ‘स्वभाविक बात है कि अगर प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि हैं, तो उपराष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया जा सकता। कृपया संवैधानिक रास्ता चुनें। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का इस मौके पर होना बहुत जरूरी है।’

राष्ट्रपति के नाम पर सवाल
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के उद्घाटन करने पर सवाल उठा दिए थे। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, ‘नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!’ इसके बाद से ही लगातार समारोह के खिलाफ सियासी दल बयानबाजी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इसे राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान बता दिया है।

Back to top button