इन 10 नौकरियों पर मंडरा रहा है खतरा, आप ढूंढ़ लीजिए कोई दूसरा काम

नौकरी की तलाश में हैं या आने वाले वक्त में अपने बच्चों के लिए नौकरी ढूंढेंगे तो सतर्क हो जाइए क्योंकि कोई है जो आज से 20 साल बाद कुछ बड़ी-बड़ी नौकरियों पर कब्जा करने वाला है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने अपनी एक खोज में इसका खुलासा किया है। जानिए, कौन जमाने वाला है आपकी नौकरी पर हक।

रियल इस्टेट की नौकरी में अभी तो ब्रोकर कस्टमर को घर या ऑफिस दिखाते हैं लेकिन एक समय आएगा जब इसके लिए भी रोबोट ही रखे जाएंगे। ये रोबोट कस्टमर से बातें कर पाएंगे और उन्हें कमरे, किचन, बाथरूम की सारी जानकारी भी दे पाएंगे। शिक्षक भी इस समस्या से जूझते नजर आएंगे। सालों बाद कक्षाओं में पढ़ाई भी रोबोट ही कराएंगे। तकनीक के विकास ने वैसे भी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बदलाव किए हैं लेकिन अब नौकरियों को भी खतरा हो गया है।
दक्षिण कोरिया में सरकार ने एक प्रोग्राम चलाया जिसमें एक रोबोट ने ही टीचर की सारी भूमिका निभाई। कई रेस्टोरेंट में तो अभी से ही वेटर की जगह रोबोट काम करते हैं। लोग इन्हें ही अपना ऑर्डर बता देते हैं और ये उनके लिए खाना ले आते हैं। अगरे 20 सालों में तो पूरी तरह ही ये नौकरी रोबोट के हिस्से चली जाएगी।
दक्षिण कोरिया में सरकार ने एक प्रोग्राम चलाया जिसमें एक रोबोट ने ही टीचर की सारी भूमिका निभाई। कई रेस्टोरेंट में तो अभी से ही वेटर की जगह रोबोट काम करते हैं। लोग इन्हें ही अपना ऑर्डर बता देते हैं और ये उनके लिए खाना ले आते हैं। अगरे 20 सालों में तो पूरी तरह ही ये नौकरी रोबोट के हिस्से चली जाएगी।
कुछ सालों बाद रोबोट सैनिक भी बन जाएंगे। अमेरिका वैसे भी कई सालों से अपनी सेना में ड्रोन इस्तेमाल कर रहा है। डॉक्टर भगवान का
दूसरा रूप माने जाते हैं लेकिन हो सकता है कि इनकी जगह रोबोट ले लें। कई अस्पतालों में ऑपरेशन भी रोबोट करते हैं। माना जाता है कि ये मशीन यानी रोबोट जल्द और अचूक काम करते हैं। आने वाले वक्त में इसकी संभावना और बढ़ती नजर आ रही है।
सोर्स- ऑडस्टफमैगजीन.कॉम।