महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान विष्णु का ग्यारहवां अवतार बताया है। जहां विपक्ष ने इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता का मजाक उड़ाया वहीं, कांग्रेस ने वाघ के इस बयान को देवताओं का अपमान कहा। 
बता दें कि महाराष्ट्र के प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अवधूत वाघ ने ट्वीट किया था, ‘सम्मानीय प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी भगवान विष्णु का ग्यारहवां अवतार हैं।’ इसके अलावा एक मराठी चैनल से बातचीत के दौरान वाघ ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि हमें मोदी में भगवान जैसा नेता मिला है।
वाघ के बयान में भाजपा की संस्कृति की झलक : कांग्रेस प्रवक्ता
वहीं भाजपा नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि वाघ का यह बयान देवताओं का अपमान है। लोंधे ने कहा, ‘यह (वाघ द्वारा) खोई गई राजनीतिक जमीन हासिल करने की कोशिश है। मुझे नहीं लगता कि इस टिप्पणी को ज्यादा महत्व देने की जरुरत है।’ लोंधे ने कहा कि यह टिप्पणी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अंदर ‘संस्कृति के निम्न स्तर’ की झलक है।
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि वाघ ने वीजेटीई (वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) से इंजीनियरिंग की है। कहा कि अब इस बात की जांच करने की जरूरत है कि उनकी डिग्री असली है या नहीं। उन्होंने कहा कि उनसे ऐसी आशा नहीं थी। बता दें कि वीजेआइटी एशिया के सबसे पुराने इंजानियरिंग कॉलेजों में से एक है।