वॉट्सऐप पर अपनों के साथ चैटिंग का अहसास होगा अब और भी खास

वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। बहुत जल्द लंबी चैट और कॉन्टैक्ट लिस्ट से पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स को खोजना आसान होने जा रहा है।

फेवरेट कॉन्टैक्ट से बातें करना होगा आसान
दरअसल, वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में वॉट्सऐप के नए फीचर को लेकर जानकारी दी गई है।

इस रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया जा रहा है। इस फीचर का नाम फेवरेट कॉन्टैक्ट फिल्टर होगा।

इस नए फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपना मैसेजिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर बना सकेंगे। यूजर्स अपनी चैट में खास चैट्स को प्राथमिकता दे सकेंगे।

कहां नजर आएगा नया ऑप्शन

वॉट्सऐप का नया फीचर all unread labels के साथ Favorites नाम से नजर आएगा। वॉट्सऐप के इस फीचर को दिखाने के लिए Wabetainfo की इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

किन यूजर्स के लिए लाया जा रहा नया फीचर
वॉट्सऐप का यह नया फीचर वॉट्सऐप वेब के लिए लाया जा रहा है। इस चैट फिल्टर के साथ वॉट्सऐप यूजर्स उन लोगों को चुन सकेंगे जिन्हें वे चैट में प्राथमिकता देना चाहते हैं।

इतना ही नहीं, यूजर्स को एक डेडिकेटेड चैट फिल्टर में नए लोगों को जोड़ने की सुविधा भी दी जाएगी।

इस फीचर से क्या होगा फायदा
इस नए फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर अपने काम की चैट्स को जल्दी एक्सेस कर सकेगा। बार-बार इस्तेमाल होने वाली चैट्स पर भी यूजर को बेहतर कंट्रोल मिलेगा।

Back to top button