जमीन को लेकर सगे भाइयों के बीच चल गए लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग हुए लहूलुहान
दो गज जमीन की लड़ाई अब लोगों की जान की दुश्मन बनती जा रही है, इसका ताजा उदाहरण मैहर जिले के अमरपाटन में देखने को मिला है। थाना क्षेत्र के ग्राम छैरहा में सोमवार को विश्वकर्मा परिवार के दो सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे की डंडे से जमकर धुनाई कर दी। इस घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर हो गई। गंभीर हालत में दोनों देवर भाभी को सतना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक घायल राजकुमार विश्वकर्मा और कौशल विश्वकर्मा दोनो भाइयों के बीच जमीन बटवारे को लेकर पुराना विवाद चला रहा था। आज दोपहर फिर एक बार यह विवाद हुआ और इतना ज्यादा हो गया कि एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। हालांकि अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घायल की पत्नी कुसुमकली विश्वकर्मा ने बताया कि छोटे भाई और उसके बेटे के द्वारा पहले उसके छोटे बेटे के साथ मारपीट की गई, जब बेटे ने अपने पिता से बताया तो पिता बातचीत करने पहुंचे मगर देवर और उनके परिवार ने डंडे से जोरदार हमला किया, जिससे पति की हालत गंभीर हो गई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्ष थाने आए थे। शिकायत दर्ज कर ली गई है। घायलों को उपचार के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।