घर के अंदर आग ताप रहा था शख्स, बगल में ही बैठा था पालतू बकरा, लपटें देख कर लिया ‘सुसाइड’!
मौत एक ऐसा सच है, जिसे कोई भी झुठला नहीं सकता. हर इंसान को ये पता है कि एक दिन उसकी मौत हो जाएगी. लेकिन इसके बाद भी मृत्यु से हर कोई डरता है. जब भी ये महसूस होता है कि अब मौत सामने है, इंसान की नींद उड़ जाती है. लोग बेचैन हो जाते हैं. मौत को टालने की हर संभव कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार लोग अपनी जिंदगी से हताश होकर खुद ही अपनी जान ले लेते हैं.
आज तक आपने इंसानों को सुसाइड करते देखा होगा. लेकिन पिछले दिनों एक बैल को इमारत से कूदकर अपनी जान देते देखा गया. लोग इस वीडयो को देख हैरान रह गए थे. किसी को समझ नहीं आया कि एक जानवर ने अपनी जान क्यों दी? अभी लोग इस वीडियो के बारे में बात कर ही रहे थे कि एक और जानवर ने अपनी मर्जी से जान देने का फैसला कर लिया. इस बार एक बकरे को जलती आग में कूदकर जान देते देखा गया.
जलती आग में कूदा
सोशल मीडिया पर बकरे के सुसाइड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स अपने घर के अंदर ही लकड़ियां जलाकर आग तापते नजर आया. उसी के बगल में उसका पालतू बकरा बैठा था. लेकिन अचानक ही उसके बकरे को क्या सूझी कि उसने जलती आग में छलांग लगा दी. बकरे को पहले शख्स ने बचाने की कोशिश की लेकिन बकरे ने तो मरने का फैसला कर ही लिया था. उसने दुबारा से छलांग लगा दी.
लोगों ने जताई हैरानी
आमतौर पर आपने देखा होगा कि जब भी बकरे को मारने के लिए कसाई लाता है, उसे अपनी मौत का अहसास पहले से हो जाता है. इसके बाद वो अपनी जान बचाने के लिए चीखने लगता है. लेकिन इस बकरे ने तो मरने का फैसला कर लिया था. उसने बार-बार आग में कोड़ने की कोशिश की. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने लिखा कि जाने इस नए साल पर ये क्या हो रहा है. कई ने इसे आने वाली तबाही का इशारा बताया.वहीं एक यूजर ने लिखा कि शायद बकरे का दिल टूट चुका है. अब वो जीना ही नहीं चाहता.