सुंजवां में कैंप पर आतंकी हमले पर बोले राजनाथ-अभियान के बारे में कुछ कहना नहीं है ठीक

जम्मू और कश्मीर के सुंजवां में सेना के कैंप पर आंतकी हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत की है। राजनाथ ने कहा, ऑपरेशन चल रहा है और अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। हालांकि, हमारे जवान इस ऑपरेशन को कामयाबी से खत्म करेंगे। 

सुंजवां में कैंप पर आतंकी हमले पर बोले राजनाथ-अभियान के बारे में कुछ कहना नहीं है ठीक जवानों पर हुए हमले पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयन ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश को ऐसे समय में जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए। ये बेहद दुखी करता है कि कांग्रेसी नेता इस पर राजनीति करते हैं। ये निंदनीय है कि वे जवानों पर राजनीति करते हैं। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमला जम्मू के रिहायशी इलाके सुंजवां में स्थित सेना के कैंप पर शनिवार तड़के हुआ। बताया जा रहा है जवाबी कार्रवाई में चार आतंकियों को मार गिराया। अब तक पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान के पिता की मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह तीन से चार आतंकी जम्मू से सटे सुंजवान स्थित सेना के कैंप में घुस गए। आतंकियों ने संतरी के बंकर पर फायरिंग शुरू कर दी और दो ग्रुप में बंटकर कैंप के अंदर घुस गए। कैंप में सेना के परिवारों के लिए बनाए गए फ्लैट में जाकर आतंकी छिप गए।

आतंकियों के खात्मे के लिए कम से कम सौ से ज्यादा राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है।इससे पहले, सेनाध्यक्ष बिपिन रावत जम्मू पहुंचे और हालात का जायजा लेने के लिए सीनियर कमांडर्स से मुलाकात की। 

 
Back to top button