ना है स्टीयरिंग व्हील और ना ही है ब्रेक, फिर भी बिना ड्राइवर चलती है ये कार

सेल्फ डाइविंग कार इन दिनों काफी चर्चाओं में है। अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स इस क्रम में एक कदम आगे निकल गई है। कंपनी ने ऐसी सेल्फ ड्राइविंग कार पेश की है जिसमें ना तो स्टीयरिंग व्हील है और ना ही ब्रेक और रेस पैडल दिया है।

शुरुआत में इस कार का इस्तेमाल टैक्सी के रूप में किया जाएगा, जो एक तय रूट पर ही सफर करेगी। कार को ऐप के जरिए कमांड दी जा सकेगी।
कार के डैश बोर्ड में सिर्फ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कंपनी की अन्य कारों की तरह ही है। पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए भी अलग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
बता दें कि फोर्ड ने 2021 में ऐसी कार लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसके अलाव उबर व गूगल भी सेल्फ ड्राइविंग कार बना रही हैं, लेकिन इनमें मैनुअल कंट्रोल दिया गया है।