‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर काफी चर्चा में हैं अनुपम खेर, शेयर किया ये खास वीडियो…

अनुपम खेर इन दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर काफी चर्चा में हैं जिसमें वह कश्मीरी पंडित पुष्करनाथ पंडित के किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म में अपने किरदार के लिए अनुपम खेर को जमकर तारीफें मिल रही हैं, जिसने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की मांग आखिरी दम तक की।

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है और दिखाया है कि आजकल उनके साथ क्या हो रहा। इस वीडियो में कुछ पंडित अनुपम खेर के सिर पर फूलों से पुष्पांजलि देते नजर आ रहे हैं और साथ ही मंत्रोच्चारण कर रहे। यह ठीक वैसे ही नजर आ रहा है जैसे किसी देवी-देवता की पूजा हो रही है। अनुपम खेर ने इस बारे में कुछ बातें भी लिखी हैं।

https://www.instagram.com/p/CbuW8y-lFX5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1d278ae7-a3a2-4228-aea8-de5a42108913

उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘पिछले कुछ दिनों से या यूं कहूं #TheKashmirFiles के रिलीज़ होने के कुछ दिनों बाद से हर तीसरे-चौथे दिन मेरे घर के नीचे पंडित या पुजारी आते हैं और पूजा करके बिना कुछ मांगे चले जाते हैं। उनका आशीर्वाद पाकर मैं कृतार्थ हूं। हर-हर महादेव!’ इसी के साथ उन्होंने कुछ भी हो सकता है शब्द को हैश टैग किया है।

विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में आतंकियों का निशाना बने उन कश्मीरी पंडितों की कहानी दिखाई गई है जिन्होंने उनकी बर्बरता को सहा भी और घर-बार छोड़कर रातों रात दूसरे राज्यों में जाकर शरण ली। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी कर डाली है। फिल्म ने दो वीक में 226 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button