बावड़ी में 30 फीट तक हो चुकी है खोदाई, जानें कुएं की तलाश में कहां तक पहुंचा काम?

मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की पूरी इमारत तलाशने के लिए बुधवार को भी खोदाई का काम जारी रहा। करीब 30 फीट नीचे तक खोदाई हो चुकी है। वहीं, बावड़ी में सीढि़यों के सामने से कुएं की तलाश में चल रहा खोदाई का काम गैस निकलने पर दोपहर के समय रोक दिया गया। दूसरी ओर से कुएं की तलाश में चल रही खोदाई शाम पांच बजे तक जारी रही।

चंदौसी में बावड़ी की तलाश में 21 दिसंबर को शुरू हुआ खोदाई का काम बुधवार को 12वें भी जारी रहा। मजदूर सीढि़यों से मिट्टी हटाते हुए बावड़ी की दूसरी मंजिल की ओर से कुएं की तरफ बढ़ने लगी। 25 सीढि़यों तक खोदाई के बाद सामने की ओर कुएं का गेट नजर आने लगा।

दोपहर करीब दो बजे गेट से मिट्टी निकाली गई, तो अंदर कुछ खाली स्थान के साथ ही एक ईंटों का गोल गेट नजर आने लगा। वहीं हल्के धुएं के साथ गैस निकलने लगी। इससे एएसआई के सदस्य ने मजदूरों का अंदर जाने से रोक दिया।

शंखनाद के बाद पुलिस ने की सख्ती
बावड़ी में शंखनाद के बाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शंखनाद के बाद पुलिस गली के गेट पर मुस्तैद हो गई और बावड़ी देखने आने वाले बाहरी लोगों को बावड़ी की ओर जाने से रोकती रही। जिससे काफी लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

Back to top button