फिर महंगा हुआ पॉप्युलर स्मार्टफोन रेडमी नोट 10, जानिए कितनी बढ़ी नई कीमत
रेडमी ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 की कीमत को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। कंपनी का यह फोन 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसके बाद अप्रैल में कंपनी ने इसकी कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की, जिसके बाद इसके बेस वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये हो गई थी। इसके बाद बुधवार को रेडमी ने फोन के 6जीबी रैम वाले वेरियंट को महंगा किया था। इस प्राइस हाइक के बाद इस वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये हो गई थी
अब एक बार फिर से कंपनी ने इस फोन के बेस वेरियंट यानी 4जीबी+64जीबी को 500 रुपये महंगा कर दिया है और अब इसे खरीदने के लिए आपको 12,999 रुपये खर्च करने होंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो कंपनी ने लॉन्च के तीन महीने में ही इस फोन के दोनों वेरियंट को 1 हजार रुपये महंगा कर दिया है।
रेडमी नोट 10 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 678SoC चिपसेट दिया गया है।
फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कुछ और ऑप्शन भी दिए गए हैं