…तो इस वजह से टॉप एक्टर के साथ अमृता राव ने काम करने से किया था इंकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव का 7 जून को बर्थडे है। अमृता राव की पहचान उन एक्ट्रेसेज में है जिनकी छवि काफी साफ सुथरी है। महज 11 साल के फिल्मी सफर में अमृता ने अपनी सादगी और सुंदरता से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना ली थी कि लोग उन्हें शादी के लिए परफेक्ट बहू के तौर पर देखने लगे थे। लेकिन क्या आपको पता है अपने इसी स्वभाव की वजह से अमृता ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर के साथ फिल्म के ऑफर को भी ठुकरा दिया था।

करियर के शुरुआती दौर में हर एक्ट्रेस चाहती है कि वह बड़े से बड़े एक्टर के साथ काम करें। लेकिन अमृता ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी हिम्मत बॉलीवुड में बहुत कम एक्ट्रेस की कर पाती है। अमृता हमेशा से यह चाहती थीं कि वह यशराज बैनर के तले काम करें यह मौका आया भी लेकिन फिर कुछ ऐसा हो गया कि अमृता ने फिल्म करने से इंकार कर दिया।
कहा जाता है कि अमृता को यशराज बैनर से फिल्म से बड़ा ऑफर मिला था। जिसमें अमृता के अपोजिट रणबीर कपूर को कास्ट किया जाना था। फिल्म के एक सीन में अमृता को रणबीर को किस करना था लेकिन इस सीन के लिए अमृता ने मना कर दिया, और जब उनकी ये शर्त नहीं मानी गई तो उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी।
खबरों की मानें तो सिद्धार्थ आनंद से अमृता की कई मुलाकातें हुईं। अमृता चाहती थीं कि वह यशराज बैनर के साथ काम करें। यहां तक कि उन्होंने सिद्धार्थ से पूछा भी था कि क्या किसिंग सीन के बगैर फिल्म नहीं कर सकते। इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि किसिंग सीन फिल्म का अहम हिस्सा है। जब अमृता को इस बात का अहसास हो गया कि अगर उन्हें यह फिल्म करनी है तो सीन करना ही होगा। इसके बाद अमृता ने फिल्म को ठुकरा दिया।
अमृता का यह फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था। दरअसल, अमृता को फिल्मों में बोल्ड सीन्स करना पसंद नहीं है।अमृता ने शुरू से ही कभी बोल्डनेस नहीं दिखाई इस वजह से वे अब फिल्मों में नहीं आना चाहती। उन्हें जो कम्फर्ट लगता है वो वही फिल्मों के लिए हां करती है लेकिन अब उन्हें वो कम्फर्ट जोन नहीं मिलता है इस वजह से वे बॉलीवुड से दूर हैं। अमृता आखिरी बार ‘सत्याग्रह’ फिल्म में नजर आई थीं।