थिएटर्स जाने का नहीं है टाइम! ओटीटी पर फ्री में यहां देखें सनम तेरी कसम
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/uit68.jpg)
मौजूदा समय में अगर किसी फिल्म का चर्चा जोरों-शोरो से हो रही है तो वह हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम है। हाल ही में वैलेंटाइन वीक को मद्देनजर रखते हुए इस मूवी को थिएटर्स में री-रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम री-रिलीज में धमाकेदार कलेक्शन करती हुई आगे बढ़ रही है।
इस बीच अगर आप भी इस मूवी को देखना चाहते हैं और सिनेमाघरों में पहुंचने के लिए आपके पास समय नहीं है तो हम आपके लिए काम की खबर लाए हैं। जिसके जरिए हम आपको बताएंगे आप सनम तेरी कसम को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं।
ओटीटी पर कहां देखें सनम तेरी कसम
यूं तो सनम तेरी कसम के ओटीटी राइट्स मशहूर डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के पास हैं। लेकिन अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर री-रिलीज हुई है तो उस आधार पर इसे प्राइम वीडियो से कुछ समय के लिए हटा दिया गया है। लेकिन आप अब भी सनम तेरी कसम को ऑनलाइन फ्री में देख सकते हैं।
दरअसल जियो सिनेमा वो ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिस पर हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम फ्री में मौजूद है। ऐसे में अगर आप भी वैलेंटाइन की वीक में अपने पार्टनर के साथ कोई रोमांटिक फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो सनम तेरी कमस से अच्छा और कोई ऑप्शन आपके लिए नहीं होगा।
जियो सिनेमा पर घर बैठे आप इस शानदार रोमांटिक फिल्म का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन री-रिलीज में इस मूवी ने कहानी पलट दी है और धमाकेदार कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है।
सनम तेरी कसम का आएगा सीक्वल
बेशक उस वक्त सनम तेरी कसम कमर्शियल तौर पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। लेकिन स्टोरी के आधार पर फैंस को ये मूवी काफी पसंद आई थी। री-रिलीज से पहले मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल का आधिकारिक एलान कर चुके थे।
अब जब री-रिलीज में सनम तेरी कसम को बॉक्स ऑफिस पर बंपर सक्सेस मिल रही है तो यकीनन तौर पर इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही आ सकता है। पार्ट 2 में हर्षवर्धन राणे लीड एक्टर रहेंगे, जबकि एक्ट्रेस को लेकर अभी भी सस्पेंस कायम है।