होटल में युवक और युवती ने सुसाइड नोट लिखकर की खुदकुशी

दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित होटल अमन डीलक्स के रूम नंबर 211 से एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई. दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है. शव के पास मलयालम भाषा में लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है. मृतक युवक और युवती केरल के रहने वाले थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. खुदकुशी

इसे भी पढ़े: रेप के बाद भाग रहा था ड्राइवर, लड़की ने ऐसे पुलिस कोे आवाज दे पकड़वाया

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि होटल अमन डीलक्स का रूम नंबर 211 नहीं खुल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देख दंग रह गई. कमरे में एक युवक सुरेश (29) और युवती (27) की लाश बेड पर पड़ी हुई थी. पुलिस ने तुरंत लाश को कब्जे में ले लिया.

युवक-युवती बेड पर एक-दूसरे गले मिले हुआ पड़े थे. चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों के चेहरे पर टेप लगा हुआ था. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जो मलयालम भाषा में है. उसमें युवक ने अपनी मां से माफी मांगते हुए अब आगे जिंदगी नहीं जीने की बात लिखते हुए खुदकुशी करने की बात कही है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, 20 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े 8 बजे इस कपल ने होटल में चेक इन किया था. करीब 9.30 बजे पराठा और दही का ऑर्डर दिया. इसके बाद अगले दिन शाम तक इनके कमरे का दरवाजा जब नहीं खुला, तो संदेह हुआ. होटल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी. दोनों जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी है.

पुलिस ने जांच के दौरान कमरे से राजधानी एक्सप्रेस का एक टिकट भी बरामद किया है. इससे पता चलता है कि सुरेश 13 अक्टूबर को केरला से ट्रेन पकड़ कर 15 को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचा था. ऐसे में पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि 15 से 19 तक सुरेश कहां-कहां रहा और किस किस से मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button