योगी सरकार ने माफिया अतीक अहमद को दिया एक और बड़ा झटका, अब आलीशान बंगला भी होगा…  

माफिया अतीक अहमद का लखनऊ के सीतापुर रोड पर करोड़ों का मकान ट्रेस हो गया है। पांच करोड़ रुपये की कीमती का आलीशान मकान अतीक ने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदा था। इस मकान को भी गैंगस्टर एक्ट में कुर्क  करने के लिए धूमनगंज पुलिस ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। वहीं चकिया में छह करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्की की अनुमति अभी जिलाधिकारी से नहीं मिली है। 

अतीक के विरोधियों से पता चला था कि पूर्व सांसद ने करोड़ों की संपत्तियां लखनऊ में भी बनाई हैं। सूचना पर धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस की एक टीम लखनऊ गई थी। लखनऊ की राजस्व टीम की मदद से छानबीन की गई। अभिलेखों से पता चला कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर मकान है। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मकान को कुर्क करने के लिए रिपेार्ट भेज दी है। इसके अलावा भी दिल्ली और अहमदाबाद में अतीक के गुर्गे के नाम से फ्लैट मिलने की बात सामने आई है। इसकी जांच भी चल रही है। वहीं अतीक के रिश्तेदार मुजफ्फजर की 11 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को कुर्की के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी है।

Back to top button