पाकिस्तानियों का गजब जुगाड़, नहीं आई बिजली, तो लगा दिया बड़ा कांच
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानियों की आर्थिक हालत खस्ता है. वहां महंगाई के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की काफी कमी है. इसी वजह से यहां के लोग काफी स्ट्रगल करते हैं. हालांकि, ये देश भारत का ही हिस्सा रहा है, तो यहां के लोगों का दिमाग भी जुगाड़ में भारतीयों की तरह ही चलता है. हाल ही में एक पाकिस्तान का वीडियो वायरल (Pakistani Jugaad Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक दुकान में रोशनी करने का ऐसा तरीका खोजा गया है, जिसे देखकर आप भी पड़ोसियों की तारीफ करने लगेंगे.
इंस्टाग्राम अकाउंट @iqbal_i_me पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो पाकिस्तान की एक दुकान का है. ये एक लोकल दुकान है जो अंदर से तो काफी बड़ी नजर आ रही है, मगर उसमें लाइट नहीं आ रही है. ये वीडियो आपको पाकिस्तान की खस्ता हालत का भी अंदाजा लगवाएगा. दुकान कपड़ों की है, यानी ऐसी चीज जिसे बिना देखे नहीं खरीदा जा सकता. लोगों की सहूलियत के लिए दुकान को रोशन करना जरूरी है. इस वजह से दुकानदार ने ऐसा तरीका खोजा, जिसके बाद लोग उसकी तारीफ भी कर रहे हैं.
लाइट का गजब जुगाड़
दुकानदार ने दुकान के बाहर एक बड़ा शीशा रख दिया. उस शीशे पर जब धूप पड़ रही है तो टकराकर दुकान के अंदर जा रही है. इस तरह अंदर का हिस्सा रोशन हो जा रहा है. वीडियो बनाने वाले शख्स ने कहा- “ये देखो पाकिस्तानियों का जुगाड़, बिजली आ नहीं रही है और अंदर बड़ी दुकान है, तो बाहर शीशा लगाकर पूरी दुकान में लाइट दे दिया, यही जुगाड़ है इनका!”