सूर्य देव की पूजा करने से होते हैं ये लाभ, जानें पूजा विधि

हिंदू धर्म में सभी देवताओं का अपना स्थान और महत्व है. सभी देवताओं के दिन और उनकी पूजा-विधि भी अलग-अलग होती है. इसी तरह रविवार का दिन भगवान सूर्य देव का माना जाता है. सूर्य देव की नियमित पूजा करने से उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है. सूर्य को जल अर्पित करने से तेज और सकारात्मक शक्ति प्राप्त होती है. परंतु सूर्य देव को जल चढ़ाते समय कुछ बातों को ध्यान में रखने से लाभ दोगुना हो जाता है.

सूर्य देव की पूजा करने के लाभ
हिंदू धर्म के अनुसार, अगर कुंडली में सूर्य कमजोर है तो उसे नियमित रूप से सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए. यदि बार-बार प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिल रही हो तो सूर्य देव की पूजा करने के साथ ही जल अर्पित करना शुभ होता है.

सूर्य देव की नियमित पूजा करने और जल चढ़ाने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. इससे व्यक्ति का मन शांत रहता है. वह स्वंय को ऊर्जावान महसूस करता है. प्रतिदिन सूर्य की पूजा करने से व्यक्ति की बुद्धि का विकास होता है. व्यक्ति के अहंकार और क्रोध का नाश होता है. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

Back to top button