हनुमान जी की पूजा से संकट होते हैं दूर, जानें मंगलवार व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं…

 मंगलवार का दिन भक्त हनुमान जी को अति प्रिय है। धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना (Lord Hanuman Puja Vidhi) करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन में आने वाले संकटों से छुटकारा मिलता है। सच्चे मन से मंगलवार का व्रत करने से जातक पर हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है और सम्मान, बल, और साहस में वृद्धि होती है। अगर आप भी मंगलवार  व्रत को कर रहे हैं, तो खानपान के नियम (Mangalwar Vrat Niyam) का पालन जरूर करें। आइए इस लेख में बताएंगे कि मंगलवार व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं?

व्रत में करें इन चीजों का सेवन

मंगलवार व्रत में दूध, दही और फल का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा साबूदाने की खिचड़ी, कुट्टे के आटे की पूरी को पूजा थाली में शामिल किया जा सकता है।

हनुमान जी के भोग के लिए हलवा और खीर भी बना सकते हैं। व्रत का पारण करने के बाद बेसन के लड्डू भी खा सकते हैं, क्योंकि लड्डू प्रुभ को प्रिय है।

इन चीजों के सेवन से बचें

मंगलवार व्रत में मांस-मदिरा और तामसिक चीजों के सेवन से दूर रहना चाहिए। 

हनुमान जी को लगाएं इन चीजों का भोग

माना जाता है कि हनुमान (Lord Hanuman Bhog) जी को गुड़ और चने प्रिय है। इन चीजों का भोग लगाने से वह प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर समस्या को हर लेते हैं।

धार्मिक मान्यता है कि बजरंगबली को पान का बीड़ा अर्पित करने से हर महत्वपूर्ण कार्य का दायित्व अपने ऊपर ले लेते हैं। प्रभु को पान का बीड़ा अर्पित करना शुभ माना जाता है।

मंगलवार व्रत से मिलते हैं ये लाभ

इस व्रत को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।

जातक और उसके परिवार को हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

विधिपूर्वक व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

भूत-प्रेत और नकारत्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है।

व्रत का उद्यापन करने से पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

जीवन में शक्ति और सभी तरह के कार्यों में सफलता मिलती है।

करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है।

हनुमान जी के मंत्र

ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय

प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

Back to top button