‘दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म’, 100 में से 1 आदमी ही देख पाएगा पूरी!

दुनिया के अलग-अलग देशों में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं, जिनका उद्देश्य दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाना होता है. इनमें कई अलग-अलग विधा की फिल्में होती हैं. डरावनी फिल्में सालों से बन रही हैं और लोगों को पसंद भी खूब आती हैं. पर कुछ इतनी ज्यादा डरावनी होती हैं उन्हें देखना तो दूर, उसके बारे में जिक्र कर के ही लोगों के हाथ पैर कांप जाते हैं. ग्रज, ऐनाबेल, जैसी कई हॉलीवुड फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं. पर इन दिनों, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix horror movie) पर ऐसी ही एक फिल्म लोगों को डरा रही है, और जो भी इसे देख रहा है, उसका तो यही मानना है कि ये दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म (scariest horror movie) है और इसे सिर्फ 100 में से 1 ही आदमी देख पाएगा! ऐसे में हमारा सुझाव है कि कमजोर दिल वाले इस फिल्म से दूर रहें.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में स्पैनिश फिल्म वैरोनिका (Veronica horror film Netflix) रिलीज हुई थी और 2018 में इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म की कहानी 1991, मैड्रिड की है. एक टीनएज लड़की को अपने छोटे भाई-बहनों का ख्याल रखने के लिए घर पर छोड़ा जाता है. पर फिर घर में ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं, कि सब कुछ खराब रूप ले लेता है और सुपरनेचुरल फोर्स उसके आसपास घूमने लगता है.

फिल्म को मिली अच्छी रेटिंग
नेटफ्लिक्स के मुताबिक, 100 में से 1 आदमी ही इस फिल्म को देख पाएगा. इसके बाद कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में लिखा है. इस फिल्म को पैको प्लाज़ा ने लिखा और डायरेक्ट किया था, जबकि फर्नांडो नवारो और कोरल क्रूज़ ने भी मिलकर लिखा था. इसमें सैंड्रा एसकासीना, ब्रूना गोनजालेस, और क्लॉडिया प्लेसर ने अभिनय किया है. आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से 6.2 स्टार रेटिंग मिली है.

असल कहानी पर है आधारित
आपको बता दें कि ये फिल्म एस्टेफेनिया गुटरेज लजारो (Estefania Gutierrez Lazaro) नाम की एक 18 साल की एक असली लड़की पर आधारित है. बच्ची एक डरावना खेल खेला करती थी, जिससे वो मरे हुए लोगों से बातें किया करती थी. एक बार वो ऐसे ही किसी आत्मा से बात करने की कोशिश कर रही थी, जब अचानक प्रक्रिया में बाधा आ गई, और फिर इस घटना के 6 महीने बाद एस्टेफेनिया को दौरे पड़ने लगे और भ्रम की स्थिति पैदा होने लगी. कई बार वो इतने गुस्से में आ जाती, कि अपने भाइयों पर भौंकने लगती. उसका दावा था कि वो अपने कमरे के सामने से बुरी आत्माओं को गुजरते हुए देखा करती थी. 1991 में उसकी लाश कमरे में मिली, पर किसी को मौत की वजह नहीं पता था.

Back to top button