दुनिया के सबसे दुर्लभ मगरमच्छ का जन्म, अब सिर्फ 7 ही बचे हैं जिंदा!

अमेरिका के फ्लोरिडा में दुनिया के सबसे दुर्लभ सफेद मगरमच्छ (White alligator) का जन्म हुआ है. जब एक अंडे से गुलाबी त्वचा और क्रिस्टल नीली आंखों के साथ मगरमच्छ का बच्चा निकला तो उसे देखकर वैज्ञानिक चौंक गए. इस मादा बच्चे ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिनका मानना है कि इसे ‘बेबी सिनात्रा’ (Baby Sinatra) कहा जाना चाहिए.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, गेटोरलैंड ऑरलैंडो (Gatorland Orlando) में इस मगरमच्छ के जन्में जाने की खबर गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसकी क्लिप यूट्यूब में भी जारी की गई है.
एक शख्स ने बताया कि, ‘काजुन लोककथाओं (Cajun folklore) के अनुसार भाग्यशाली लोगों को ही सफेद मगरमच्छ की क्रिस्टल नीली आंखों को देख पाने का सौभाग्य मिलता है.’ साथ ही उन्होंने माना कि ये अत्यंत दुर्लभ सेफद ल्यूसिस्टिक मगरमच्छ का बच्चा है.
गेटोरलैंड के अध्यक्ष और सीईओ मार्क मैकहुघ ने कहा, ‘यह दुर्लभ से भी परे है, यह बिल्कुल असाधारण जीव है. ये सरीसृप दुनिया में विशेष जानवर हैं, और हम उनकी सुरक्षा और संरक्षा को लेकर बहुत सावधान रह रहे हैं. हम उन्हें अगले साल की शुरुआत में प्रदर्शित करने की प्लानिंग बना रहे हैं ताकि लोग इसे देख सकें. उन्हें देखें, उनके बारे में जानें और उनसे वैसे ही प्यार करें, जैसे हम करते हैं.’
अत्यंत दुर्लभ हैं ल्यूसिस्टिक मगरमच्छ
ल्यूसिस्टिक गेटर (Leucistic alligators) अत्यंत दुर्लभ हैं. गेटोरलैंड के अनुसार, वे अल्बिनो मगरमच्छों से भिन्न होते हैं, जिनकी आंखें गुलाबी होती हैं, लेकिन ल्यूसिस्टिक मगरमच्छ की आंखों क्रिस्टल ब्लू होती हैं. दुनिया भर में सैकड़ों अल्बिनो मगरमच्छ हैं, लेकिन ल्यूसिस्टिक्स बहुत ही कम हैं. दुनियाभर मेें केवल सात ही ल्यूसिस्टिक एलीगेटर (Leucistic alligators facts) जीवित बचे हैं, उनमें से तीन यहीं गेटोरलैंड में हैं. इनकी स्किन का सफेद रंग जेनेटिक दोष के कारण होता है, जिसकी वजह इनकी स्किन में मेलेनिन नहीं बनता है.