‘क्यूट भैंसे’ पर फिदा हुई दुनिया, 3 साल में 6 फीट का हुआ, सदाचारी इतना कि सबको हो जाता है प्यार!

सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कभी तो इस पर खूबसूरत डांस या कुछ मज़ेदार चीज़ वायरल हो जाती है तो कभी कोई जानवर भी सुर्खियां बटोर ले जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही भैंसा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है. इसका नाम किंग कॉन्ग है, जिसके बारे में लोग खूब चर्चा कर रहे हैं.

आप सोचिए कि क्या कोई भैंसा भी क्यूट हो सकता है? सोचिए मत, वाकई इस वक्त एक भैंसा अपनी भारी-भरकम ब़ॉडी और क्यूट जेस्चर की वजह से पूरी दुनिया में छाया हुआ है. इसे न सिर्फ गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है बल्कि लोग इसके फैन भी हो रहे हैं. किंग कॉन्ग की ऊंचाई सिर्फ 3 साल में 6 फीट 8 इंच हो चुकी है. ये आम भैंसों से काफ अलग है.

सोशल मीडिया पर छा गया भैंसा
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाने वाला किंग कॉन्ग अब तक सबसे प्यारा भैंसा (Cute buffalo) माना जा रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि, ये भैंसा एग्रेसिव नहीं है बल्कि ये इंसानों के साथ खेलता है और केले खाना पसंद करता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) के मुताबिक किंग कॉन्ग थाईलैंड के निनलानी फार्म में रहता है. एक सामान्य वयस्क भैंसे से इसकी लंबाई करीब 20 इंच ज्यादा है. ये अनोखा भैंसा अपनी उम्र और आकार के कारण लोगों का खासा ध्यान खींच रहा है. निनलानी फार्म के मालिक सुचार्ट बून्चरोएन ने बताया कि उसका जन्म 1 अप्रैल 2021 को हुआ था और ये शुरू से ही आम भैंसों से ज्यादा लंबा-चौड़ा था.

Back to top button