लावारिस बैग उठा लाई महिला, खोलकर देखा तो हुई दंग, अंदर थीं ऐसी-ऐसी चीज़ें
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/UY09.jpg)
वैसे तो कहा जाता है कि आपको कभी भी कोई लावारिस चीज़ लेनी नहीं चाहिए, इसमें कुछ ऐसा भी हो सकता है, जो जानलेवा हो. हालांकि विदेशों में फिर भी लोग एयरपोर्ट पर जिन बैग्स का कोई मालिक नहीं होता है, उसे कुछ पैसे देकर खरीद लेते हैं. एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया और वो अपनी किस्मत आज़माना चाहती थी. बैग को घर लाने के बाद उसे अंदर ऐसी-ऐसी चीज़ें मिलीं कि महिला दंग रह गई.
एयरपोर्ट पर लावारिस पड़ा हुआ एक बैग महिला ने ले लिया. वो उसे घर लाई और देखने लगी कि इसके अंदर है क्या-क्या? महिला ने जैसे ही चीज़ें निकालनी शुरू कीं, अंदर ऐसे-ऐसे आइटम मिले कि उसकी आंखें आश्चर्य से फटी रह गईं. महिला को खुद भी नहीं उम्मीद थी कि जिस बैग को वो औने-पौने दाम पर ले आई है, वो इतना कीमती निकलेगा.
लावारिस बैग ने खोला किस्मत का ताला
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बेकी नाम की एक महिला ने हाल ही में एयरपोर्ट पर छूटा हुआ एक लावारिस बैग £129 यानि 14 हज़ार रुपये में खरीदा. बेकी इस भारी-भरकम बैग को घर लेकर आई और उसने इसकी पैकिंग खोली. रोज़ गोल्ड कलर के इस बैग को खोलते ही बेकी की मानो किस्मत ही खुल गई. इसमें उसके काम का हर एक आइटम मौजूद था. डिज़ाइनर जूतों-चप्पलों के अलावा लग्ज़री ब्रांड के हेयर स्ट्रेटनर और बच्चों के ब्रांडेड जूते भी थे. एप्पल का एक व्हाइट आईपैड और शीन ब्रांड के कई सुंदर-सुंदर कपड़ों के साथ-साथ पोकेमोन कार्ड्स का एक डिब्बा भी इसमें था.
लोगों ने कहा- ‘लॉटरी लग गई ये तो’
इंस्टाग्राम पर बेकी ने ये वीडयो शेयर किया तो लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने लिखा – ये ज़बरदस्त है तो वहीं दूसरे ने लिखा – ये बेहतरीन डील थी. वहीं कुछ यूज़र्स ने लिखा- उस परिवार के बारे में सोचिए, जिसका सामान खो गया होगा. हालांकि बेकी ने अपने वीडियो के साथ लिखा है कि अगर किसी को ये सामान उसका लगता है, तो वो उनसे ज़रूर मिलना चाहेगी. फिलहाल ये सारी ब्रांडेड और नई-नई चीज़ें उसकी ही हैं क्योंकि ये उसे उसकी किस्मत से मिली हैं.