पिता के साथ रेस्टोरेंट में गई महिला, घूर-घूरकर देखने लगे लोग

दुनियाभर से आए दिन कई ऐसी खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. कभी कोई कमसिन लड़की अपने से ज्यादा उम्र के आदमी के साथ रिलेशन में रहने लगती है, तो कभी कोई बुजुर्ग महिला अपने लिए कम उम्र का पार्टनर तलाशता है. इतना ही नहीं, आए दिन ऐसी जोड़ियों के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिलती रहती है. ऐसे में कई बार लोग किसी कमउम्र की महिला और पुरुष को देखकर गलत अंदाजा भी लगा लेते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ होली मॉरिस नाम की महिला के साथ. होली एक दिन अपने पिता के साथ रेस्टोरेंट में अकेले खाना खाने गईं, लेकिन वहां मौजूद लोग उन दोनों को ऐसे घूरने लगे कि वो परेशान हो गईं. होली ने फिर एक ऐसा नोटिस अपने टेबल पर लगा दिया, जिसने लोगों की बोलती बंद कर दी.
होली के इस नोटिस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि होली नाम की ये महिला रेस्टोरेंट में खाना खाने गई है. वहां पर उसके बगल में एक बुजुर्ग शख्स बैठा हुआ है. उस बुजुर्ग शख्स को लोग होली का शुगर डैडी यानी पैसे वाला बुजुर्ग पार्टनर समझने लगे. वो पार्टनर जिसके पास ढेर सारा पैसा है और होली उसके साथ पैसे की लालच में डेट पर गई हैं. लेकिन असल में ये बूढ़ा शख्स होली का पिता है. जब लोग बार-बार घूरने लगे और उनके पिता को शुगर डैडी समझने लगे, तब होली के दिमाग में एक आइडिया आया. होली ने एक प्रिंटआउट निकलवाया और टेबल पर नोटिस लगा दिया कि ये मेरे पिता हैं, न कि मेरे शुगर डैडी.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर होली मॉरिस को 57 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वे अक्सर अपने पिता के साथ वीडियोज भी शेयर करती हैं. साथ ही साथ दूसरे मनोरंजक वीडियो भी डालती हैं. लेकिन होली का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है. पिता-पुत्री की जोड़ी वाले इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 6 लाख 23 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इतना ही नहीं, लाखों लोगों ने वीडियो को शेयर किया है, साथ ही 7 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. होली मॉरिस के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी स्टोरी भी शेयर किया और बताया कि कैसे उनके साथ ऐसा हादसा हुआ.