महिला विधायकों को सीएम योगी ने चिट्ठी के साथ दिया पांच साल के काम का हिसाब, जानें कारण

यूपी के योगी सरकार महिला विधायकों को रिझाने में जुट गई है। सीएम योगी ने 47 महिला विधायक और 6 महिला विधान परिषद सदस्यों को एक पत्र लिखा है। योगी सरकार ने इस पत्र में महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी है।

योगी ने बताया है कि महिलाओं की सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबी के लिए सरकार मिशन शक्ति के नाम से एक योजना का संचालन कर रही है। मिशन शक्ति के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन से देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश का प्रशेप्सन बदला है।

पत्र में लिखा है कि यूपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी स्वरा स्वरोजगार परियोजनाओं से महिलाओं को जोड़कर योगी सरकार ने आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है।

Back to top button