मर्दों पर शक करती हैं यहां की महिलाएं, छुपकर रखती हैं ‘बेवफा पति’ पर नजर, जानिए इन शहरों के बारे में?

शादी या रिलेशनशिप में भरोसा सबसे महत्वपूर्ण होता है. लेकिन जब ये भरोसा ही न हो, तो लोग एक-दूसरे पर शक करने लग जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की महिलाएं अपने मर्दों पर सबसे ज्यादा शक करती हैं. वे छुप-छुपाकर अपने पति या पार्टनर की बेवफाई के बारे में जानना चाहती हैं. मतलब यह कि उन्हें लगता है कि उनके पति बेवफा तो नहीं हो गए हैं, यानी किसी दूसरी महिला के चक्कर में तो नहीं हैं? क्या आप जानते हैं ये शहर कहां है? आइए हम आपको बताते हैं. ये शहर यूनाइटेड किंगडम का लंदन है.
CheatEye.ai नाम की एक ऐप, जो यूके में टिंडर प्रोफाइल्स को खंगालने का काम करती है, ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उन शहरों का जिक्र है, जहां लोग अपने पार्टनर की हरकतों पर सबसे ज्यादा नजर रखते हैं. इस डेटिंग ऐप के विश्लेषण के मुताबिक, लंदन इस मामले में सबसे आगे है. यहां 27.4% सर्चेज ऐसे हैं, जो अपने पार्टनर की बेवफाई को पकड़ने के लिए की जाती हैं. खास बात ये है कि इनमें से ज्यादातर सर्चेज (62.4%) महिलाएं अपने पुरुष पार्टनर के बारे में करती हैं. मतलब, लंदन की महिलाएं अपने पति या बॉयफ्रेंड के टिंडर पर स्वाइप करने की हरकतों को जानना चाहती हैं.
लंदन के बाद मैनचेस्टर और बर्मिंघम जैसे शहर भी इस लिस्ट में हैं. मैनचेस्टर में 8.8% और बर्मिंघम में 8.3% सर्चेज होती हैं, जहां महिलाएं पुरुषों की बेवफाई पर सबसे ज्यादा शक करती हैं. बर्मिंघम तो इस मामले में टॉप पर है, जहां 69% सर्चेज पुरुषों के खिलाफ होती हैं. वहीं, ग्लासगो भी पीछे नहीं है, जहां 4.7% सर्चेज में 62.1% पुरुषों पर शक जताया जाता है.
रिलेशनशिप और बेवफाई की एक्सपर्ट सामंथा हेस का कहना है कि लंदन जैसे बड़े शहरों में डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है, इसलिए वहां लोग अपने पार्टनर पर भरोसा करने के बजाय उनकी हरकतों पर नजर रखते हैं. खासकर 18 से 24 साल के युवा इस मामले में सबसे ज्यादा सतर्क (या शायद परेशान) दिखते हैं. अगर आपका नाम जैक, जेम्स, जोश या फिर एम्मा, क्लोई और लॉरा है, तो हो सकता है कोई आप पर नजर रख रहा हो. ये डेटा बताता है कि आज के डिजिटल दौर में रिश्तों में भरोसा कितना कम हो गया है और टेक्नोलॉजी ने इसे और जटिल बना दिया है.