बोटोक्स की लगी लत, महिला ने उड़ा दिए 53 लाख रुपये, चेहरे की हुई ऐसी हालत
आपने बोटोक्स ट्रीटमेंट के बारे में तो सुना ही होगा. आसान शब्दों में कहें तो बोटोक्स शरीर में डालने वाला एक किस्म का कॉस्मेटिक है, जो एंटी-एजिंग कॉस्मेटिक उपचार में काम आता है. इसको शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगाकर उस हिस्से को बेहतर आकार दिया जाता है, जिससे इंसान जवान लगे. ये शरीर के लिए हानिकारक भी है, पर लोग इसके इस्तेमाल के पीछे सिर्फ इसलिए तुले रहते हैं, क्योंकि उन्हें खुद को खूबसूरत दिखाना होता है. ऑस्ट्रिया की एक मॉडल को भी बोटोक्स की ऐसी लत लग चुकी है कि उसने चेहरे पर लगवा-लगवाकर उसका ऐसा हाल कर लिया है कि आपको उसका चेहरा देखने का मन भी नहीं करेगा. यही नहीं, उसने अपनी सर्जरी में 53 लाख से ज्यादा रुपये खर्च कर दिए हैं.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक 30 साल की मॉडल को सोशल मीडिया पर ‘फेटिश बार्बी’ के नाम से जाना जाता है, हालांकि, ये उनका असली नाम नहीं है. वो बोल्ड और आपत्तिजनक कंटेंट बनाकर चर्चा में रहती हैं. यूट्यूब चैनल ट्रूली को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में काफी कुछ बताया. उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों को लगता है कि वो अपना चेहरा बोटोक्स लगा-लगाकर बर्बाद कर देंगी. पर उन्हें उनकी बातों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें अपने चेहरे का फेक और फूला हुआ लुक पसंद आता है.
लाखों रुपये कर दिए फिलर्स पर खर्च
उनके लिए बड़े बाल, बड़े होंठ, लंबे नाखुन, बहुत मायने रखते हैं. वो हर 3 से 4 महीने में लिप फिलर करवाती रहती हैं, जिससे उनके होंठ ज्यादा ही फूले हुए नजर आएं. उन्होंने अब तक बोटोक्स ट्रीटमेंट पर 32 लाख से लेकर 53 लाख रुपये तक खर्च कर दिए हैं. उनका कहना है कि उन्हें बोटोक्स की लत लग चुकी है. वो 18 साल की उम्र से लिप फिलर का इस्तेमाल कर रही है
लोग उड़ाते हैं मजाक
उनका कहना है कि एक तरफ उनके दोस्तों को उनकी चिंता होती है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. यही नहीं, जब वो कहीं बाहर भी जाती हैं तो लोग उन्हें घूर-घूरकर देखते हैं. उनका कहना है कि लोगों को अक्सर ऐसा लगता है कि वो नासमझ हैं, उन्हें दुनिया के बारे में कुछ नहीं पता, पर वो अपने हेटर्स को हमेशा गलत ठहरा देती हैं. महिला ओन्लीफैंस से भी कमाई करती है.