बेटी के एक्स लवर से प्रेग्नेंट हुई महिला, फिर चुपके से करवा लिया गर्भपात, 16 साल से छुपा रही है सच्चाई!

एक ने रेडिट पर अपनी चौंकाने वाली बात बताई, जिसने सबको हैरान कर दिया. उसने अपनी जिंदगी की एक बड़ी गलती का खुलासा किया, जो उसे हमेशा परेशान करती रही. अपने मन का बोझ हल्का करने के लिए उसने एक शर्मनाक राज़ बताया. महिला ने रेडिट पर लिखा कि उसने अपनी बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाए थे, जब उसकी बेटी और उसके पूर्व प्रेमी के बीच रिश्ता टूट गया था. लेकिन फिर कहानी में एक अजीब मोड़ आया. महिला की बेटी और वह लड़का बाद में फिर से मिल गए और शादी कर ली. महिला ने अपनी कहानी बताते हुए कहा, “मैं उस समय 38 साल की थी और मेरी बेटी 18 साल की. वह हैरी नाम के 24 साल के लड़के के साथ रिश्ते में थी. मैं उस वक्त शराब की लत में थी और ड्रग्स, खासकर कोकीन भी लेती थी. मैं न तो अच्छी इंसान थी और न ही अच्छी मां.”

महिला ने आगे कहा, “मैं अपनी बेटी को मारती-पीटती नहीं थी, लेकिन उसके युवा होने की उम्र में मैं उसकी तरफ ध्यान नहीं देती थी. मेरा सारा ध्यान शराब और ड्रग्स पर रहता था. हालांकि, अब मैं 14 साल से इन सब से दूर हूं. लेकिन तब मुझे अपनी बेटी और हैरी का रिश्ता पसंद नहीं था, लेकिन मैंने कभी उसे वजह नहीं बताई. दरअसल, हैरी मेरे साथ हमेशा फ्लर्ट करता था. उसकी उम्र और उसकी शराब-ड्रग्स की आदत मुझे परेशान करती थी. मेरी बेटी ने उसकी शराब की लत की वजह से उससे ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद वह मेरे घर से थोड़ी दूर चली गई.” महिला ने आगे कहा कि तब हैरी मुझे बार-बार मिलने के लिए परेशान करता था. पहले तो मैंने मना किया, लेकिन एक दिन हैरी ने कहा कि उसके पास ढेर सारा कोकीन है. ऐसे में महिला खुद को रोक नहीं पाई.

रेडिट पर अपना नाम छुपाते हुए महिला ने कहा, “एक दिन वह मेरे घर आया, हमने ड्रग्स लिए और फिर हमारे बीच संबंध बन गए. वह बहुत अच्छा दिखने वाला लड़का था. अगले 3-4 महीने तक वह कभी-कभी मेरे पास आता था. हम ड्रग्स लेते, शराब पीते और संबंध बनाते. इस बीच एक दिन पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हो गई. मुझे पता था कि यह हैरी की वजह से हुआ, क्योंकि मैंने कई बार बिना सावधानी के संबंध बनाए थे. मैंने उसे कभी नहीं बताया और गुपचुप तरीके से गर्भपात करवा लिया.” इसके बाद उसने हैरी से मिलना बंद कर दिया. वह चार महीने तक शराब से दूर रही, लेकिन फिर वापस से नशा करना शुरू कर दिया. लेकिन हैरानी तब हुई, जब दो साल बाद उसकी बेटी ने बताया कि हैरी अब पूरी तरह बदल गया है. वह शराब छोड़ चुका है और दोनों फिर से साथ हैं.

Back to top button