दिवाली की सफाई कर रही थी महिला, अचानक हाथ लगी ऐसी चीज
इन दिनों भारत के ज्यादातर घर में एक काम जोर-शोर से चल रहा है. वो है दिवाली की साफ़-सफाई. कहा जाता है कि दिवाली की सफाई जिस घर में की जाती है, उस घर में माता लक्ष्मी जरूर आती हैं. और ये तो हम सबको पता है कि इंसान की जिंदगी में लक्ष्मी यानी पैसों की कितनी अहमियत है. ऐसे में हर घर में साफ़-सफाई की जा रही है.
सोशल मीडिया पर दिवाली की सफाई के दौरान हो रही कई घटनाओं का वीडियो शेयर किया जा रहा है. कहीं लोगों को अजीबोगरीब स्टंट करते हुए सफाई करते देखा जा रहा है तो किसी के घर से ऐसी-ऐसी चीजें मिल रही है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. सफाई के दौरान ऐसा ही कुछ हुआ इस महिला के साथ. उसने सफाई के दौरान आठ साल पहले छिपाई चीज को देखा और अब अपना माथा ठोंक रही है. आखिर ऐसा क्या हाथ लगा इस महिला के?
दिल में उठा दर्द
सोशल मीडिया पर इस महिला ने घटना का वीडियो शेयर किया. महिला दिवाली की सफाई कर रही थी. इस दौरान अचानक उसके हाथ एक सफ़ेद रंग की प्लास्टिक लगी. इस प्लास्टिक के अंदर जब महिला ने देखा तो उसके होश ही उड़ गए. पति से छिपा छिपाकर महिला ने कई सालों पहले जो पैसे जमा किये थे, वही इस प्लास्टिक के अंदर से मिले. उसे देखने के बाद अब महिला सिर पीट रही है.
पुराने नोटों का क्या करें?
महिला को प्लास्टिक के अंदर से नोटबंदी में बंद हो चुके पांच सौ के कई नोट मिले. महिला ने अपने दर्द के बारे में बताया कि आठ साल पहले उसने अपने पति से इन नोटों को इस कदर छिपाया कि वो खुद ही इनके बारे में भूल गई. अब सालों बाद जब ये नोट मिले हैं तो उसे समझ नहीं आए रहा है कि इनका क्या करना चाहिए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने महिला को बताया कि वो चाहे तो इसे आरबीआई में एक्सचेंज कर सकती है. आपको बता दें कि देशभर में ऐसे कई ब्रांच हैं, जहां इन नोटों को अभी भी बदला जा सकता है. ऐसे में अगर सफाई के दौरान आपको भी पुराने नोट मिलता है तो इसे आप भी एक्सचेंज कर सकते हैं.