36 साल के मर्द को महिला ने बताया अंकल, कमेंट में लोगों ने काटा गदर, बोले- तू 4 बच्चों की मां लग रही!
कुछ लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. सोशल मीडिया पर पहले तो ऐसे लोग उटपटांग वीडियो शेयर करते हैं, जिसमें वे अजीब सवाल पूछते हैं या फिर अनजान बनकर गंदी हरकतें करते हैं. फिर जब लोग कमेंट कर उस पर अपनी बात रखते हैं, तो उन लोगों को वीडियो बनाकर सुनाने से बाज नहीं आते. लेकिन कई बार ये दांव उल्टा भी पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की 36 साल के शख्स को अंकल बतला रही है. दरअसल, 36 साल के शख्स ने लड़की के किसी पोस्ट पर कमेंट कर उसे डेट पर चलने के लिए कहा था. लड़की इसी बात से नाराज हो गई और वीडियो बनाकर उस शख्स को अंकल कहने लगी. लेकिन कमेंट लोगों ने जमकर गदर काटा. लड़की को लोगों ने भर-भरकर सुनाया. एक ने तो कह दिया कि तू तो खुद 4 बच्चों की मां लग रही है.
वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम काजल तुरान (Kajal Turan) है. काजल ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस से सवाल पूछने को कहा था. इस पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा कि मेरे साथ डेट पर चलोगी? लेकिन मेरी उम्र ज्यादा है, 36 साल. बस उस शख्स के कमेंट को मुद्दा बनाते हुए काजल ने एक दूसरा वीडियो पोस्ट कर दिया. सवाल पढ़ने के बाद काजल ने बोलना शुरू किया. काजल ने कहा कि ये उम्र ज्यादा नहीं, बहुत ज्यादा है अंकल. 18 साल की लड़की को डेट पर ले जाने के लिए बोल रहे हो? इसके बाद वो दो बार मुस्कुराती है. फिर नॉन्सेंस कहकर वीडियो खत्म कर देती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ. अब तक इस वीडियो को 48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 86 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है तो हजारों लोगों ने शेयर किया है.