महिला ने बीच सड़क पर सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, फिर देखे कैसे…

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता और जरुरतमंदो के मसीहा सोनू सूद देश के करोड़ों व्यक्तियों के दिल पर राज करते हैं। अब तक जिस अभिनेता को पर्दे पर मार-धाड़ करते देखा गया था, उन्होंने महामारी के समय में अपनी छव‍ि इस कदर बदल डाली कि लोग उन्हें पूजने लगे हैं। आज हर एक नजर सोनू की ओर उम्मीद से उठती है। उनकी एक झलक पाने को हजारों व्यक्तियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसा ही कुछ दृश्य हाल ही में विजयवाड़ा में देखने को मिला था।

https://www.instagram.com/tv/CTpK0g6gq_X/?utm_source=ig_embed&ig_rid=962a3a84-79b8-4fe3-88e2-25c437c085eb

वही सोनू ने सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो साझा किया है जिसमें हजारों व्यक्तियों का हुजूम उन्हें देखने के लिए उनके पीछे-पीछे चलता दिखाई दे रहा है। हवाईअड्डे से निकलने के पश्चात् सोनू कार में बैठते हैं। पुलिस की सिक्योरिटी के बीच सोनू अपनी कार के सनरूफ से लोगों का अभ‍िनंदन करते हैं। उन्हें देख हजारों व्यक्ति गाड़‍ियों में, गाडी में तो कुछ पैदल ही उनके पीछे देखे जा सकते हैं। 

वही इस बीच सड़क पर एक पर‍िवार सहायता का बोर्ड लिए हाथ जोड़े सोनू की राह तकता दिखाई दिया। वीड‍ियो में आगे देखा जा सकता है कि सोनू गाड़ी से उतरकर उस फैमिली के पास जाते हैं। रोती-बिलखती मह‍िला सोनू के समीप आती है तथा सहायता की गुहार लगाते हुए अभिनेता के पैर पड़ने लगती है। वीड‍ियो में सोनू की आवाज स्पष्ट नहीं है लेकिन उनके एक्शन से पता चलता है कि उन्होंने पर‍िवार को सहायता की सांत्वना दी है। अभिनेता की दर‍ियाद‍िली का यह प्रमाण पहले भी देखा जा चुका है। 1 मिनट 47 सेकेंड के इस वीड‍ियो में सोनू का बेहतरीन अंदाज में स्वागत भी देखा जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button