दिन में इतनी बार संबंध बनाने में पति से डिमांड करती थी ये महिला, मना करने पर दी ऐसी खौफनाक सजा, सुनकर रूह काँप जाएगी…

हमारे समाज में महिलाओं को लेकर ज्यादातर मन में यही एक छवि बनी रहती है कि वो दयावान और ममता की मूरत होती है, लेकिन जो घटना हम आपको बताने जा रहे है उसे सुनकर हो सकता है, आपकी ये सोच महिलाओ के प्रति बदल जाए. वैसे तो आपने शारीरिक शोषण की कई सारी खबरें आपने तो पहले सुनी ही होगी लेकिन वहीं आपको ये भी पता होगा कि इस तरह की खबरें ज्‍यादातर महिलाओं से संबंधित होती हैं यही कारण है कि शारीरिक शोषण का नाम सुनते ही लोगों के जहन में महिलाओं की छवि बन जाती है.

दिन में इतनी बार संबंध बनाने में पति से डिमांड करती थी ये महिला, मना करने पर दी ऐसी खौफनाक सजा, सुनकर रूह काँप जाएगी...

लेकिन आपको बता दें कि इस दुनिया में ये घटनाएं महिलाओं के साथ ही नहीं बल्कि लड़कों के साथ भी होती है.

 

जी हां भले ही आपको ये सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन बता दें कि इस दुनिया में ऐसी महिलाओं की कमी नहीं है जिन्‍होंने अपनी हवस की आग बुझाने के लिए सारी मर्यादाओं को त्‍याग कर पुरूषों का शोषण किया है. बता दें कि एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो कि मलेशिया के कलांग शहर का है. यहां एक महिला ने अपने पति के साथ कुछ ऐसा व्‍यवहार किया जिससे इंसानियत भी शर्मसार हो गई. दरअसल यहां रहने वाली 31 वर्षीय महिला पति को सिर्फ इसलिए मारती-पीटती है क्योंकि वह उसके साथ दिन भर में 8-10 बार शारीरिक संबंध नहीं बना पाता था.

क्यों मनाया जाता है Rose day, जानिए इसके पीछे का दिलचस्प रहस्य

 

जी हां सुनकर अजीब सा लग रहा होगा लेकिन ये बिलकुल सच है. महिला के पति ने खुद एक दिन इन सभी चीजों से तंग आकर इस मामले को लेकर अपनी पत्‍नी के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी. 32 साल के इस आदमी ने बताया कि उसकी पत्नी उसे कोड़े और डंडों से मारती है, क्योंकि वो उसकी मांग पूरी नहीं कर पाता है. पीडि़त पति ने पुलिस से बताया कि वो एक फैक्‍ट्री में बतौर वर्कर है. काफी सालों से वो अपनी पत्नी की हैवानियत का शिकार हो रहा था. लेकिन अब वो इस जुल्‍म को बर्दाश्‍त नहीं कर पा रहा था इसलिए उसने पुलिस से शिकायत कर दी. महिला हाउसवाइफ है और वो हमेशा अपने पति के आने के बाद उससे ये डिमांड करती थी कि वो उससे रोजाना करीब 8-10 बार शारीरिक

संबंध बनाए.

 

वहीं अगर इसके लिए उसका पति नहीं मानता था तो वो उसे घुटने के बल बैठाकर डंडों और कोड़ों से बुरी तरह मारती थी. हैरानी तो इस बात की होती थी कि उसके बच्‍चे भी उसे रोज इस हालत में देखते थें. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है, जिसमें चोट के कई निशान भी मिले हैं. पुलिस ने बताया कि वह अपनी पत्नी के खिलाफ किसी तरह का कोई मुकदमा नहीं कराना चाहता लेकिन वो इस समस्या से निजात पाना चाहता है.

पुलिस अधिकारी ने पीड़ित से कहा है कि यदि उसे कोई दिक्कत नहीं है तो वह उसकी बीवी की काउंसलिंग करा सकते हैं. यकीन नहीं होता कि एक महिला जिसे ममता का प्रतीक माना जाता है, वो इतनी हैवान भी हो सकती है, और ऐसा कुछ कर सकती है. पुरूष ही नहीं महिलाएं भी अपनी हवस के कारण अपनी मर्यादा खो देती है.

 
Back to top button