जाने कैसे स्मार्टफोन भी सुनता है आपकी पूरी बात, पढ़े पूरी खबर

बढ़ते समय के साथ स्मार्टफोन्स का उपयोग और भी तेजी सेव बढ़ता जा रहा है. एक प्रश्न है, जो लोगों के मन में रहता है कि क्या GOOGLE या APPLE हमारी बातों को सुन रहे हैं? जवाब है हां… जब आप फोन का उपयोग नहीं भी करते हैं तब भी आपकी बातें सुनता है. फोन के बारें में बात की जाए तो हम कैमरे से लेकर माइक तक की परमीशन देते हैं. परमीशन देते वक्त हम नहीं सोचते हैं कि डिवाइस इसका उपयोग कब और कैसे करेगा. 

माइक्रोफोन की परमीशन देने से पहले हो जाएं सावधान: GOOGLE वॉयस असिस्टेंट के लिए यूजर को माइक्रोफोन की परमीशन देना पड़ जाता है. जिससे यूजर की आवाज से वॉयस असिस्टेंट काम करता है. जैसे अमेजन अलेक्सा कर रहा है. उसका नाम लेकर जो भी बोला जा रहा हैं, एलेक्सा डिवाइस उसका जवाब देती है. ठीक वैसे ही GOOGLE वॉयस असिस्टेंट भी हमारी बातों  को बखूबी सुन रहा है. फोन में वॉयस टू स्पीच फीचर का इस्तेमाल करने के लिए भी हमको माइक्रोफोन की परमीशन भी देना जरुरी है 

फेसबुक भी मांगता है माइक्रोफोन की परमीशन: फेसबुक भी यूजर से माइक्रोफोन की परमीशनभी मांग रहा है. ऐप टैप टू स्पीच और वीडियो चैटिंग के लिए इसकी परमीशन मांगने लग जाता है. अक्सर हम बिना सोचे परमीशन दे भी देते है. लेकिन यह भी आपकी पर्सनल बातों को सुन सकता है. लेकिन इससे छुटकारा पाने का तरीका भी है. आइए बताते हैं…

एंड्रॉइड यूजर्स क्या करें

– सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग्स में जाएं.
– सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
– फिर प्राइवेसी ऑप्शन पर  जाना होगा.
– यहां आपको माइक्रोफोन, कैमरा और दूसरे सेंसर्स की जानकारी मिलने वाली है. 
– यहां आप पता कर सकते हैं किस ऐप को आपने परमीशन दी है.
– आप यहां से ऐप को दी गई परमीशन को ब्लॉक या रिमूव कर सकते हैं.

iOS यूजर्स क्या करें

– सेटिंग्स में जाएं.
– सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी ऑप्शन क्लिक करें.
– वहां आपको माइक्रोफोन का लेबल दिखाई देगा.
– उस पर क्लिक करके आप जिस ऐप में माइक्रोफोन नहीं चाहते हैं, उस पर क्लिक कर रिमूव भी कर पाएंगे.

Back to top button