हजार रुपये की चाय, गवा दिये 433 करोड़, पूरा मामला जान खिसक जाएगी पैरो तले जमीन

दुनियाभर में चाय के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. भारत में तो 10 रुपए से लेकर सौ रुपए तक की चाय मिल जाती है. लेकिन विदेशों में चाय काफी महंगी मिलती है. लेकिन कभी सोचा है कि हजार रुपए के चाय के बदले में किसी को 433 करोड़ का नुकसान भी हो सकता है? आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन बता दें कि ऐसा ही एक अजीब मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया में सामने आया है. पॉपुलर कॉफी और चाय शॉप स्टारबक्स को हजार रुपए की कमाई के बदले एक शख्स को 433 करोड़ रुपए चुकाना पड़ गया.
यह घटना 8 फरवरी 2020 को लॉस एंजिलिस के एक स्टारबक्स ड्राइव-थ्रू में हुई. दरअसल, पोस्टमेट्स (Postmates) डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करने वाले माइकल गार्सिया तीन ‘मेडिसिन बॉल’ टी लेने स्टारबक्स पहुंचे थे. ड्राइव-थ्रू से उन्हें चाय एक कार्डबोर्ड कैरियर में दी गई. लेकिन जैसे ही उन्होंने कैरियर पकड़ा, एक कप चाय उनकी गोद में गिर गई. चाय इतनी ज्यादा गर्म थी कि उनका प्राइवेट पार्ट और शरीर के कुछ अंग जल गए. इसके बाद गार्सिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें कई बार स्किन ग्राफ्टिंग सर्जरी करानी पड़ी. उनके वकीलों के अनुसार, इस दुर्घटना के कारण उन्हें स्थायी चोट लगी, जिससे दर्द, जलन, शारीरिक नुकसान और मानसिक आघात हुआ है. चूकि चाय की पैकिंग अच्छे से नहीं हुई थी, जिस वजह से स्टारबक्स को इतना बड़ा हर्जाना देना पड़ा.
मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो वायरल हो गया और लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिये. गार्सिया के वकीलों का कहना है कि स्टारबक्स के कर्मचारी ने चाय का ढक्कन ठीक से बंद नहीं किया था, जिससे यह हादसा हुआ. इस घटना की वजह से गार्सिया पिछले पांच सालों से जिस दर्द, मानसिक तनाव और शारीरिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं, उसे लेकर स्टारबक्स का कहना है, ‘हम गार्सिया के लिए सहानुभूति रखते हैं, लेकिन यह नहीं मानते कि यह हमारी गलती थी. हमें लगता है कि यह मुआवजा बहुत अधिक है.’ स्टारबक्स के अपील करने के बाद देखना होगा कि अदालत का अगला फैसला क्या आता है. क्या मुआवजे की राशि घटाई जाएगी या फिर यह फैसला कायम रहेगा?
पहले भी दिए जा चुके हैं बड़े मुआवजे
कोर्ट ने फिलहाल स्टारबक्स के ऊपर 433 करोड़ का मुआवजा लगा दिया है. हालांकि, स्टारबक्स के ऊपर लगाए गए मुआवजे की राशि को लेकर आगे क्या होगा, ये तो देखने की बात है. लेकिन इससे पहले भी कई कंपनियों पर बड़े हर्जाने लगाए जा चुके हैं. अप्रैल 2023 में, न्यूयॉर्क में जेपी मॉर्गन की एक कर्मचारी को 35 मिलियन डॉलर (लगभग 292 करोड़ रुपये) का मुआवजा दिया गया था, जब एक कांच का दरवाजा टूटकर उन पर गिर गया और उन्हें गंभीर दिमागी चोट लगी.