पूरे परिवार ने घट-घट पिया गाय का दूध, फिर भागा अस्पताल, महीने-भर से पाल रहा था खतरनाक बीमारी

आज के समय में मेडिकल जगत ने काफी तरक्की कर ली है. दुनिया की हर वो बीमारी, जो एक समय में लाइलाज थी, आज उसका इलाज मिल चुका है. जब दुनिया में अचानक कोविड आया, तब भी एक्सपर्ट्स ने मिलकर तुरंत इसका इलाज ढूंढा. लेकिन आज भी एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज नहीं है. ये है रैबीज. रैबीज से बचाव के लिए इंजेक्शन है लेकिन एक बार अगर ये वायरस आपको अपनी चपेट में ले ले, तो जान बचना नामुमकिन है.

रैबीज इंफेक्टेड जानवर के काटने या उसके लार-खून के संपर्क में आने से होता है. एक बार अगर किसी को रैबीज हो जाए तो मौत तय है. लेकिन अगर इससे बचना है तो जानवर के काटने से पहले ही इंजेक्शन लेना पड़ता है. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपने फॉलोवर्स को बताया कि कैसे अनजाने में उसका पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती हो गया. दरअसल, उसके परिवार के सारे लोग महीनेभर से रैबीज से इन्फेक्टेड गाय का दूध पी रहे थे. जी हां, इसका खुलासा तब हुआ जब गाय की बछिया अचानक मर गई. तब पता चला कि रैबीज से इन्फेक्टेड मां का दूध पीने की वजह से उसकी मौत हुई है. इसके बाद तो पूरा परिवार ही अस्पताल दौड़ गया.

एक महीने पहले हुआ था हादसा
शख्स ने वीडियो में बताया कि एक महीने पहले उसकी गया को कुत्ते ने काट लिया था. उस समय उन्होंने इस बात को इग्नोर कर दिया. गाय भी ठीक थी. वो रोज की तरह दूध देती रही और आराम से घर में रह रही थी. लेकिन कुछ दिनों पहले अचानक ही उसका बच्चा मर गया. इसके बाद गाय ने अजीब सी हरकतें करनी शुरू कर दी. गाय किसी पर भी अटैक कर देती थी. जब जांच की गई तो पता चला कि गाय को रैबीज हो गया था.

परिवार ने की इतनी बड़ी गलती
इस परिवार के लोग बीते एक महीने से रैबीज इन्फेक्टेड गाय का दूध पी रहे थे. किसी को ये पता ही नहीं था कि वो कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं. जब बछड़े की मौत हुई, उसके बाद सबको होश आया. घर का हर सदस्य फिलहाल अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में है. अपने परिवार के साथ हुई इस घटना को युवक ने लोगों को जागरूक करने के लिए शेयर किया. फिलहाल सभी अंडर ऑब्जर्वेशन हैं.

Back to top button