शादी में खुला ही था खाना, आ धमका गुस्सैल सांड, प्लेट लेकर भागे बाराती

शादियों से जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और लोग इन्हें पसंद भी करते हैं. देश के एक हिस्से में रहने वाले लोग जब अलग-अलग जगहों के शादी से जुड़े हुए रीति-रिवाज़ देखते हैं तो कई बार उन्हें ये अच्छे तो कई बार अजीबोगरीब भी लगते हैं. हालांकि शादी कोई भी हो, खाने-पीने की जगह पर जो नज़ारा होता है, वो काफी दिलचस्प रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.
कई बार खुले में टेंट लगाकर हो रही शादियों में जानवर घुस आते हैं. एक ऐसी ही शादी में जब गुस्साया सांड घुसा, तो बाराती भागे तो, लेकिन अपनी प्लेट और पूरी-सब्ज़ी को बचाकर. आप इस वीडियो को देखेंगे, तो हंसे बिना नहीं रह पाएंगे क्योंकि कुछ लोग आपको ऐसे भी दिख जाएंगे, जिन्हें सांड के आने से कुछ फर्क ही नहीं पड़ा, वे तो अपने खाने पर ही ध्यान लगाए रहे.
शादी में घुस आया गुस्साया सांड
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Wedding Video) में देखा जा सकता है कि एक पंडाल में शादी के दौरान खाना-पीना चल रहा है. खाना खुलते ही मेहमान अपनी-अपनी प्लेट लेकर उधर जा रहे हैं. कुछ लोगों ने अपनी प्लेट भर भी ली है. इसी बीच पंडाल में एक गुस्सैल सांड घुसा चला आता है, जिसे देखकर वहां मौजूद कई लोगों की तो सिट्टी-पिट्टी ही गुल हो जाती है लेकिन जिन्होंने प्लेट सजा ली थी, वो इसे छोड़ने को तैयार नहीं है. वो अपनी प्लेट को पकड़े-पकड़े ही भाग रहे हैं.
वीडियो देखकर आएगी हंसी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को wedus.in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. वहीं कुछ लोग इसे देखने के बाद हैरानी भी जता रहे हैं कि सांड बिना किसी पर हमला किए वहां से कैसे चला गया. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा कि सांड भी शादी में शामिल होने आया है.