आप ने लॉन्च किया वेब पोर्टल, बताएगा उसकी सरकार आने पर कितनी होगी बचत

दिल्ली: पार्टी का दावा है कि इस पोर्टल की मदद से हर परिवार को पता चलेगा कि आप की सरकार आएगी तो उन्हें कितने की बचत होगी। पार्टी का दावा है कि पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में विभिन्न योजनाओं को चला रही है।

दिल्ली में प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने वेब पोर्टल लांच दिल्लीवालों को बचत की चुनावी डोज दी है। पार्टी का दावा है कि इस पोर्टल की मदद से हर परिवार को पता चलेगा कि आप की सरकार आएगी तो उन्हें कितने की बचत होगी।

पार्टी का दावा है कि पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में विभिन्न योजनाओं को चला रही है। हर परिवार को इसका सीधा फायदा मिल रहा है। अब दिल्लीवाले aapkibachat.com पर जाकर जांच कर सकते हैं कि उन्हें कितना फायदा होता है।

पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि दिल्ली के लोग इस वेब पोर्टल पर जाकर हर महीने हो रही अपनी बचत का हिसाब लगा सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज व महिलाओं की बस सफर से हर परिवार की कम से कम 25 हजार रुपए की बचत हो रही है।

वहीं, नई सरकार बनने के बाद महिला सम्मान, संजीवनी योजना और छात्रों की फ्री बस यात्रा व मेट्रो किराए में 50 फीसद की छूट लागू की जाएगी। इसके बाद दिल्लीवालों को हर महीने कम से कम 35 हजार रुपए की बचत होगी।

उन्होंने दावा किया कि सरकार बनने के बाद शुरू होने वाली योजनाओं से हर परिवार को भविष्य में और 10 हजार रुपए की और बचत होगी। महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपए प्रति महीने मिलेगा। महिलाओं के साथ-साथ अब हर छात्र को फ्री बस यात्रा की सुविधा मिलेगी।

छात्रों को मेट्रो के किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। 60 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग का सरकारी से लेकर प्राइवेट तक सारा इलाज मुफ्त कराया जाएगा। वहीं भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने आम जनता के लिए कुछ नहीं किया।

Back to top button