जूस फैक्ट्री से सामने आया वीडियो, फल के साथ मिलाते हैं ऐसी-ऐसी चीज

आज के समय में लोगों की लाइफ काफी बिजी हो गई है. ऐसे में उन्हें खाने-पीने की चीजों को लेकर लापरवाही बरतते देखा जाता है. पहले के समय में लोग घर के खाने को प्रियोरिटी देते थे. लेकिन अब बाहर के खाने और पैकेज्ड फूड का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. ये बात तो हम सब जानते हैं कि डिब्बेबंद चीजें हेल्दी नहीं होती लेकिन क्या हम इन्हें जितना अनहेल्दी मानते हैं, वो उतनी ही नुकसानदायक होती हैं?

दुनिया में कई डिब्बेबंद जूस कंपनियां इनका ऐसे प्रचार करती हैं कि लोग इन्हें हेल्दी मान लेते हैं. फ्रेश जूस निकालने के झंझट से बचने के लिए वो डिब्बेबंद जूस का सेवन करने लगते हैं. हालांकि, ये तो अब कई लोग मानते हैं कि इनमें फलों के साथ प्रिजर्वेटिव्स डाले जाते हैं जो हेल्थ के लिए अच्छे नहीं होते. लेकिन हाल ही में एक जूस फैक्ट्री से जो वीडियो समाने आया, उसे देखने के बाद पता चला कि इन जूसों में और क्या-क्या मिलाया जाता है.

कीड़े-मकौड़ो वाला जूस
सोशल मीडिया पर एक मल्टीनेशनल कंपनी की फैक्ट्री में बनते जूस का वीडियो शेयर किया गया. इसमें बेरीज का जूस बनाया जा रहा था. अचानक लोगों की नजर इनके ऊपर रेंग रहे एक सांप पर पड़ी. फैक्ट्री के कर्मचारी ने बड़ी मुश्किल से इस सांप को मशीन के क्रशर के अंदर जाने से रोका. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो ये सांप भी फलों के साथ पीस जाता और जूस में मिल जाता.

सामने आया ऐसा सच
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोग हैरान रह गए. ऐसे भी कई यूजर्स आए, जिन्होंने खुद इस तरह की जूस फैक्ट्री में काम किया है. एक शख्स ने खुलासा किया कि अक्सर फलों के साथ चूहे या अन्य छोटे-मोटे जीव इन मशीनों में पीस जाते हैं. उन्हें अलग नहीं किया जा पाता है. सिर्फ आगे की प्रक्रिया में इनके स्वाद को दबा दिया जाता है. एक ने लिखा कि शायद जूस कंपनियों द्वारा डिब्बे पर अन्य फ्लेवर का मतलब यही होता है.

Back to top button