शाकाहारी खाना खाती थी महिला, सफाई का भी था जुनून, उसे पेट में हुआ ऐसा इंफेक्शन

ये सच है कि दुनिया में चिकित्सा कई लिहाज डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के लिए रहस्य बनी हुई है. एक तरह अनगिनत रोग ऐसे हैं जिनका इलाज दशकों से खोजा जा रहा है तो वहीं नए तरह के रोग भी पैदा होते रहते हैं, जो शोधकर्ताओं के लिए नई पहेली की तरह परेशान करते रहते हैं. ऐसे में अगर किसी रोग का कारण पता ना लगे जिसके निदान और इलाज पहले से ही पता हो, तो हैरानी तो होती ही है. ऐसा ही कुछ ब्रिटेन की एक महिला के साथ हुआ जो ऐसे भयानक ई कोली संक्रमण की वजह से मर गई, जो कि उसे होना बहुत ही मुश्किल था.

लंदन में जांच में जूरी ने सुना है कि कैसे 46 वर्षीय लॉरा फार्मर को अप्रैल में ई कोली संक्रमण हुआ. इससे वह गंभीर रूप से बीमार हो गई, जिसे 10 दिन बाद यूनिवर्सिटी कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक बच्चे की मां को यह खतरनाक संक्रमण कैसे हुआ, यह एक रहस्य है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि लारा शाकाहारी होने के साथ ही वेगन भी थी. यानी वे दूध और उससे बने उत्पाद तक आहार में नहीं लेती थी. इतना ही नहीं भोजन तैयार करने में ‘बहुत मेहनत’ करती थी, खासकर तब जब परिवार के एक सदस्य को गंभीर एलर्जी थी.

सुनवाई के दौरान, यह पता चला कि मां बीमार पड़ने से पहले एक स्थानीय रेस्तरां में गई थी और उसने अपने पति स्टीव फार्मर के साथ एक क्लब में शराब पी थी. दंपति कई स्थानीय सैन्य प्रतिष्ठानों में भी गए थे. 30 अप्रैल को अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद, स्टीव ने फेसबुक पर अपनी दिवंगत पत्नी को एक मार्मिक श्रद्धांजलि लिखी, जिसमें उन्होंने यह कहानी साझा की कि कैसे उनकी मुलाकात हुई.

दिल टूटने वाले पिता ने बताया कि कैसे, एक हफ़्ते पहले, उन्होंने ‘बहुत जल्दी सबसे अद्भुत महिला’ को खो दिया था. लॉरा को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसने ठीक होने के संकेत दिखाए, लेकिन दुख की बात है कि जब उसे ‘ठीक होने के चरण में माना जाता था’ तो उसे एक भयावह स्ट्रोक हुआ और उसकी मेडिकल टीम के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, उसकी मृत्यु हो गई. दुर्भाग्य से, यह अभी भी निर्धारित नहीं किया गया है कि लॉरा को यह घातक संक्रमण कैसे हुआ.

Back to top button