UP मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न, विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
वाराणसी : 33वीं स्व. रणंजय सिंह यूपी मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप पुरुष व महिला प्रतियोगिता 2025 में समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक तिवारी, महापौर का माला व अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि राहुल सिंह प्रांत अध्यक्ष सेवा भारती का भी माला व अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। वाराणसी मास्टर एथलेटिक्स ऐसोसिएशन द्वारा अतिथियों के करकमलों से पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी टेक्निकल आफिसियल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व विधायक चेतनारायण सिंह, मास्टर ग़ौरी शंकर जी, अरविंद सिंह,राम ललित सिंह, प्रमोद सिंह, डॉ अशोक सिंह जी, डॉ रामाशंकर सिंह, पंकज श्रीवास्तव, पवन सिंह व आनंद पाठक, सतेंद्र सिंह, अखंड सिंह, यूपी मास्टर एथलेटिक्स ऐसोसिएशन के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। लगभग 300 महिला/पुरूष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता की ओवरऑल चैंपियन वाराणसी जनपद की टीम रही जिसमें डॉ विनय कुमार सिंह, सुशीला सिंह, नीलू मिश्रा, राम धनी, कलाम अली,अनुराग सिंह,राजेश सिंह,गंगा सागर आदि कई खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन दिनेश जायसवाल आयोजन सचिव द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन राजेश सिंह संयुक्त सचिव द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर एस के सिंह, रवि प्रताप सिंह, पीपी सिंह, नीलू मिश्रा,अनुराग सिंह,विभोर भृगुवंशी, प्रभात भृगुवंशी, दिवाकर, सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे ।