32 साल का अविवाहित लड़का 87 बच्चों का है बाप, 2025 में हो जाएगी ‘सेंचुरी’

हर शादीशुदा कपल चाहता है कि वो भी माता-पिता बने, संतान का सुख भोगे और सुखी घर-परिवार बनाए. महंगाई के इस दौर में लोग 1-2 बच्चे ही चाहते हैं, पर अमेरिका के एक शख्स 1-2 नहीं, 87 बच्चों (Man father of 87 kids) का बाप है, और साल 2025 में उसे पूरी उम्मीद है कि वो शतक लगा देगा. हैरानी की बात ये है कि वो विवाहित भी नहीं है. दुनियाभर से कपल उससे मदद मांगते हैं. आखिर ये शख्स इतने बच्चों का पिता कैसे बन गया? चलिए आपको बताते हैं.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कैलिफोर्निया के कायली गॉर्डी (Kyle Gordy) 32 साल के हैं और 87 बच्चों के पिता हैं. उनके बच्चे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैले हुए हैं. 1 जनवरी 2025 में उन्हें खबर मिली कि कुछ ही दिनों में वो 100 बच्चों के पिता बनने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार ये उपलब्धि सिर्फ 3 अन्य पुरुषों के नाम है. इतने बच्चे हो जाने के बाद शायद ही कोई ज्यादा बच्चे चाहेगा, पर कायली का कहना है कि उन्होंने तो फिलहाल शुरुआत की है.

दुनियाभर से कपल्स मांगते हैं मदद
सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बता दें कि कायली एक स्पर्म डोनर हैं. वो संतानहीन कपल्स को माता-पिता बनने में मदद करते हैं. दुनियाभर से कपल्स उनसे उनके स्पर्म की डिमांड करते हैं. ब्रिटेन की वेबसाइट ‘नीड टू नो’ से बात करते हुए कायली ने कहा कि इतने सारे बच्चों का बाप बनकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्हें इस बात की खुशी हैं कि उन्होंने इतनी ढेर सारी औरतों को परिवार शुरू करने में मदद की, वो भी तब, जब वो उम्मीद खो चुकी थीं.

मुफ्त में करते हैं लोगों की मदद
कायली का कहना है कि उन्होंने कोई टार्गेट नहीं सेट कर रखा है कि वो कितने बच्चों के पिता बनना चाहते हैं. हालांकि, उन्हें लगता है कि फिलहाल उन्होंने तो बस शुरुआत की है. वो आगे भी लोगों की मदद करते रहेंगे. वो तब तक मदद करेंगे, जब तक औरतों को उनकी जरूरत नहीं होगी. हैरानी की बात ये है कि कायली निसंतान कपल्स की मुफ्त में मदद करते हैं. वो स्पर्म डोनेशन के पैसे नहीं लेते. उनकी एक वेबसाइट है, ‘बी प्रेग्नेंट नाओ’, जहां लोग उनसे संपर्क करते हैं. अब कायली अपने लिए एक लाइफ पार्टनर की भी तलाश में हैं. पिछले साल उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था, कुछ महीने वो रिश्ता चला. उस दौरान उन्होंने डोनेशन का काम बंद कर दिया था. पर रिश्ता खत्म होने के बाद दोबारा शुरू कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार इस साल स्वीडन, नॉर्वे, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में उनके 14 बच्चे जन्म लेने वाले हैं. कायली का सबसे बड़ा बच्चा 10 साल का हो चुका है.

Back to top button