संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल को शर्मनाक देशों की लिस्ट में डाला

संयुक्त राष्ट्र ने शर्मनाक देशों और संगठनों की सूची में इजरायल और हमास को भी शामिल कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय संगठन ने यह कार्रवाई इजरायली सेना द्वारा गाजा में बच्चों के खिलाफ कार्रवाई और मानवाधिकारों के हनन के चलते की है। यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र महासचिव के कार्यालय द्वारा एकत्रित की गई सूचनाओं के आधार पर की गई है।

इजरायल को पहली बार इस सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में रूस, अफगानिस्तान, इराक, म्यांमार, सोमालिया, यमन, सीरिया, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट, अल कायदा और बोको हराम भी हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र का यह निर्णय भ्रमपूर्ण है।

Back to top button