चचा ने हाई वोल्टेज तार पर सुखा डाले कपड़े, टोकने आया कोई शख्स, मिला ऐसा जवाब
सोशल मीडिया और इंटरनेट के ज़माने में हमें कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है कि हम चौंक जाते हैं. ऐसे ही एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. आमतौर पर बिजली के तारों को देखकर ही हम सुरक्षा के लिहाज से थोड़ा दूर हट जाते हैं. वो बात अलग है कि कुछ लोगों को मानो खतरों से खेलने का शौक होता है और वो देखकर भी इससे अनजान बने रहते हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.
वीडियो में एक शख्स खंभे से होकर गुजरने वाले हाई वोल्टेज तार पर गीले कपड़े सुखाते नजर आ रहा है. घर की छत पर खड़े होकर चचा को खतरों से खेलते हुए देखना आपको चौंका देगा. उन्हें मानो फिक्र ही नहीं है कि वो जिस तार पर कपड़े सुखा रहे हैं, वो कितना खतरनाक है. आप भी उसकी इस हरकत को देखकर दंग हो जाएंगे.
हाई वोल्टेज तार पर सुखा दिए कपड़े
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि खंभे से गुजर रहे बिजली के तारों पर एक शख्स बड़ी तसल्ली से एक-एक कपड़े डालकर सुखा रहा है. शख्स द्वारा डाले जा रहे कपड़े कुछ तो बिल्कुल ही गीले हैं, तो कुछ सूख चुके हैं, जिन्हें वो समेट रहा है. हम सभी जानते हैं कि हाइटेंशन तारों के सिर्फ छूने भर से जहां व्यक्ति की जान पर बन आती है, लेकिन चचा को इसकी कोई फिक्र ही नहीं है. जब उन्हें किसी ने टोका, तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rajnishmatela नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 5 ही दिनों में 75 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने काफी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा – लगता है ये अपनी बीवी से परेशान है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- सरकार पर इसे कितना भरोसा है.